NIA ने जम्मू-कश्मीर के कई ठिकानों पर की छापेमारी, टेरर फंडिंग से जुड़ा है मामला

न्यूज डेस्क (समरजीत अधिकारी): राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने टेरर फंडिंग मामले में आज (23 दिसंबर 2022) जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में कई जगहों पर छापेमारी की। फिलहाल छापेमारी को लेकर एजेंसी की ओर से ज्यादा खुलासा नहीं किया गया है। एनआईए को इस कार्रवाई में मदद देने के लिये स्थानीय पुलिस का साथ मिला है। इससे पहले बीते अक्टूबर में एनआईए ने केंद्र शासित प्रदेश में अल हुडा एजुकेशनल ट्रस्ट (Al Huda Educational Trust) की संदिग्ध गतिविधियों से जुड़े आतंकी फंडिंग मामले में जम्मू और कश्मीर में कई ठिकानों पर तलाशी ली थी।

आतंकवाद रोधी एजेंसी ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी, पुंछ, जम्मू, श्रीनगर, पुलवामा, बडगाम, शोपियां और बांदीपोरा (Shopian and Bandipora) जिलों में कई ठिकानों पर तलाशी ली। एनआईए से जुड़े सूत्रों ने बताया कि ये मामला जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले (Rajouri District) में अल हुडा एजुकेशनल ट्रस्ट की संदिग्ध गतिविधियों से जुड़ा था।

अल हुडा एजुकेशनल ट्रस्ट के फंडिंग पैटर्न और गतिविधियों के बारे में एनआईए की ओर से स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया गया था, जो कि जमात-ए-इस्लामी (Jamaat-e-Islami) जम्मू और कश्मीर के लिये इकाई के तौर पर काम कर रहा है, इस संगठन को यूएपीए 2019 के तहत गैरकानूनी संगठन करार दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक एनआईए की कई टीमों ने खास इनपुट की बुनियाद पर ये छापेमारी की। ये छापेमारी जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के कोर्डिनेशन से की गयी थी।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More