न्यूज डेस्क (देवव्रत उपाध्याय): बीते शुक्रवार (24 दिसंबर 2022) जिला गोंडा पुलिस अधीक्षक (District Gonda Superintendent of Police) आकाश तोमर ने शानदार पहल करते हुए न्याय दिवस (Nyay Diwas) का आयोजन कर जनता दरबार (Janata Darbar) लगाया। इस दौरान मौके पर मौजूद फरियादियों की शिकायत और गुहार को एसपी समेत सभी पुलिस अधिकारियों ने काफी संजीदगी के साथ सुना, साथ ही इस दौरान फरियादियों से बातचीत कर कानूनी दायरे में ऑन द स्पॉट 30 मामलों को सुलझा लिया गया।
इसी क्रम में मुकदमें और दूसरी शिकायतों से जुड़े 34 मामलों के इंवेस्टीगेंशन ऑफिसर्स (IO- Investigation Officers) को मौके पर तलब किया गया। बता दे कि ऑन द स्पॉट सुलझाये गये 30 मामलों के निपटारे से पहले फरियादियों की दस्तावेज़ों को अच्छे से खंगाला गया। इस दौरान कई मामलों में कोताही बरतने को लेकर विवेचकों को विभागीय कार्रवाई (Departmental Action) करने की कड़ी चेतावनी भी दी गयी। खास बात ये रही कि एक मामले में जिला पुलिस ने इंवेस्टीगेंशन ऑफिसर को बदल दिया। साथ ही आठ इंवेस्टीगेंशन ऑफिसर्स के खिलाफ विभागीय जांच का आदेश भी जारी कर दिये गये।
न्याय दिवस के मौके पर एसपी आकाश तोमर, क्षेत्राधिकारी नगर लक्ष्मीकान्त गौतम, वाचक पुलिस अधीक्षक, पीआरओ पुलिस अधीक्षक समेत कई थानों के आला पुलिस अधिकारियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज करवायी।