Delhi Cold Wave Update: दिल्ली में बढ़ेगी सर्दी की बेदर्दी, IMD ने की भविष्यवाणी

नई दिल्ली (शाश्वत अहीर): Delhi Cold Wave Update: क्रिसमस और नये साल की छुट्टियों का मौसम दिल्ली के लिये फेस्टिव माहौल लेकर आया है, फिलहाल राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (National Capital Delhi) तेज शीत लहर के हालातों से जूझ रही है, आज (26 दिसम्बर 2022) दिन का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। मामले पर भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि दिल्ली में मौसम की स्थिति अगले कुछ दिनों तक ऐसी ही रहने की उम्मीद है, क्योंकि शीतलहर ने दिल्ली और भारत के उत्तरी इलाकों के कई अन्य राज्यों को जकड़ लिया है।

दिल्ली और आसपास के राज्यों उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब (Haryana and Punjab) में बीते रविवार (25 दिसम्बर 2022) क्रिसमस (Christmas) की सुबह भारी कोहरा छा रहा, रविवार और सोमवार को सुबह-सुबह का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिर गया। दिल्ली के निवासी क्रिसमस की पूर्व संध्या के बाद से ही कांप रहे हैं, जैसे ही आईएमडी ने ऐलान किया था कि दिल्ली आने वाले हफ्तों में घने कोहरे और बेहद सर्द मौसम से घिरी रहेगी, जिससे राजधानी वासियों को नये साल और क्रिसमस के जश्न में कुछ हद तक ब्रेक लग सकता है।

हाल ही में आईएमडी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि, “आज राजस्थान (Rajasthan) में अलग-अलग इलाकों में शीतलहर से गंभीर शीत लहर की स्थिति बनी रही। हरियाणा और दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में भी शीत लहर की स्थिति बनी रही।”

चूंकि सर्द हवाओं और घने कोहरे ने दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र को जकड़ लिया है, कई लोग एक ही सवाल पूछ रहे हैं – दिल्ली में शीत लहर कब खत्म होगी?

अभी तक आईएमडी ने दिल्ली में तेज शीत लहर का ऐलान करते हुए दिल्ली के लिये येलो अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने भविष्यवाणी की है कि सबसे हालिया अपडेट के मुताबिक अगले 24 घंटों के लिये दिल्ली, हरियाणा और कुछ अन्य एनसीआर (NCR) इलाकों में भयंकर शीत लहर चलेगी।

इस बीच आईएमडी के शुरूआती अनुमानों के मुताबिक दिल्ली में अगले 2-3 दिनों तक ठंड रहने की उम्मीद है, साथ ही न्यूनतम तापमान अगले कुछ दिनों तक 4 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने की संभावना है।

26 दिसंबर को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सफदरजंग ऑब्जर्वेटरी (Safdarjung Observatory) से दिल्ली में दिन का अधिकतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और आने वाले दिनों में इसके और नीचे जाने की उम्मीद है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More