Korba District: बातचीत बंद होने पर अभियुक्त ने पीड़िता को 51 बार पेचकस से गोदा

न्यूज डेस्क (श्री हर्षिणी सिंधू): छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कोरबा जिले (Korba District:) से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आयी है। पुलिस के मुताबिक इस भीषण और दर्दनाक घटना में एक पूर्व बस कंडक्टर ने 20 वर्षीय लड़की को पेचकस से मार डाला, क्योंकि उसने कथित तौर पर उससे बात करने से इनकार कर दिया था।

उस शख्स पर आरोप लगाया गया है कि लड़की ने उससे बात करने से इनकार करने के साथ उससे साथ बातचीत के सभी रास्ते बंद कर दिये थे, जिसके बाद अभियुक्त में अपने घर में पड़े पेचकस से लड़की पर 51 बार वार किया। आरोपी युवक ने पहले भी कई बार लड़की और उसके परिवार को धमकी दी थी और फिलहाल वो फरार है।

मामले पर शहर के पुलिस अधीक्षक (कोरबा) विश्वदीपक त्रिपाठी ने मीडिया को बताया कि वारदात 24 दिसंबर को साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL- South Eastern Coalfields Limited) की पंप हाउस कॉलोनी में हुई।

पुलिस के मुताबिक जब आरोपी वहां पहुंचा तो पीड़िता घर में अकेली थी। उसने उसकी चीखों को दबाने के लिये उसके मुंह को तकिये से ढक दिया और पेचकस से उस पर 51 बार वार किया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़िता के भाई ने बाद में घर पहुंचने पर उसे खून से लथपथ पाया।

पुलिस की शुरूआती जांच में पता चला है कि जशपुर जिले (Jashpur District) के रहने वाले आरोपी की तीन साल पहले पीड़िता से दोस्ती हुई थी, जब वो यात्री बस में कंडक्टर के तौर पर काम कर रहा था और महिला उस बस में सफर करती थी।

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि अभियुक्त बाद में नौकरी के लिये अहमदाबाद (Ahmedabad) चला गया था और टेलीफोन पर बातचीत के जरिये लड़की के संपर्क में रहा। लड़की ने आखिरकार उससे बात करने से इनकार कर दिया, जिससे वो आग बबूला हो गया। जिसके बाद उसने पीड़िता और उसके माता-पिता को धमकाना शुरू कर दिया।

मामलेमें छत्तीसगढ़ पुलिस फौरी हरकत में आयी है और हत्या के मामले में फरार आरोपी की तलाश के लिये चार टीमों का गठन किया गया है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More