न्यूज डेस्क (निकुंजा वत्स): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी (Hiraben Modi) का आज (30 दिसंबर 2022) सुबह 100 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके निधन की जानकारी देते हुए प्रधान मंत्री ने आज सुबह ट्विटर कर लिखा कि- शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है।
हीराबेन मोदी को तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल (UN Mehta Hospital) में भर्ती कराया गया था। यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर ने अपने बयान में कहा कि, हीराबा मोदी का यूएन मेहता हार्ट अस्पताल में इलाज के दौरान 30 दिसंबर को तड़के 3.30 बजे (सुबह) निधन हो गया।
प्रधानमंत्री आखिरी बार अपनी मां हीराबेन से अहमदाबाद (Ahmedabad) के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में मिले थे, जहां उन्हें बीते बुधवार (28 दिसंबर 2022) को भर्ती कराया गया था।
18 जून, 1923 को जन्मी हीराबेन, जिन्हें हीराबा भी कहा जाता है, मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी के साथ गांधीनगर (Gandhinagar) शहर के पास रायसन गांव में रहती थीं। प्रधान मंत्री नियमित रूप से रायसन का दौरा करते थे और अपनी गुजरात (Gujarat) यात्रा के दौरान अपनी माँ के साथ वक्त बिताते थे।
पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की मां हीराबा मोदी ने 18 जून 2022 को अपना 100वां जन्मदिन मनाया। इस साल उनके जन्मदिन पर पीएम ने ‘मां’ शीर्षक वाले अपने ब्लॉग में लिखा था कि: “आज मुझे ये बताते हुए बेहद खुशी और सौभाग्य की अनुभूति हो रही है कि मेरी मां श्रीमती हीराबा अपने सौवें साल में प्रवेश कर रही हैं। ये उनका जन्म शताब्दी वर्ष होने जा रहा है। अगर मेरे पिता जिंदा होते तो वो भी पिछले हफ्ते अपना 100वां जन्मदिन मनाते। साल 2022 काफी खास साल है क्योंकि मेरी मां का शताब्दी वर्ष शुरू हो रहा है, और मेरे पिता अपना पूरा कर चुके होंगे।”
पीएम मोदी ने आगे लिखा था कि- “मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि मेरे जीवन में जो कुछ भी अच्छा है, और मेरे चरित्र में जो कुछ भी अच्छा है, उसका श्रेय मेरे माता-पिता को जाता है। आज जब मैं दिल्ली में बैठा हूं तो अतीत की यादों से भर गया हूं।’