न्यूज डेस्क (गौरांग यदुवंशी): Kanjhawala Death Case: दिल्ली के कंझावला इलाके में 31 दिसंबर की रात कुछ युवकों द्वारा लापरवाही से गाड़ी चलाने से एक युवती की मौत हो गयी। मीडिया में मामला सामने आने से ये वारदात काफी हाई प्रोफाइल हो चली है। महिला आयोग, गृहमंत्रालय, दिल्ली पुलिस, उपराज्यपाल, भाजपा और आम आदमी पार्टी (BJP and Aam Aadmi Party) लगातार प्रकरण पर निगाहें बनाये हुए है। हंगामे के बीच मामले में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट (Postmortem Report) सामने आ गयी है। सभी पांचों अभियुक्तों को बीते सोमवार (2 दिसंबर 2022) तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आयी ये बातें
1. सिर, रीढ़ और निचले अंगों में चोट लगने के कारण झटका और ब्लीडिंग के कारण 20 वर्षीय मृतका अंजलि की मौत हो गयी, कार की टक्कर और घसीटे जाने की वजह से ये हुआ।
2. शुरूआती ऑटोप्सी रिपोर्ट (Autopsy Report) में ये भी सामने आया कि मृतका अंजलि को यौन उत्पीड़न से कोई चोट नहीं लगी है।
3. पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने कहा है कि मृतका अंजलि के प्राइवेट पार्ट्स पर चोट के कोई निशान नहीं थे।
4. मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज (Maulana Azad Medical College) परिसर में मेडिकल बोर्ड की देखरेख में पोस्टमॉर्टम किया गया था।
5. रासायनिक विश्लेषण और बॉयोलॉजिकल सैंपल की रिपोर्ट हासिल होने के बाद अंतिम रिपोर्ट दी जायेगी।
6. सिर, रीढ़ और लंबी हड्डी में सिलसिलेवार तरीके से मृतका अंजलि कई गहरी चोटें आयी जो कि मौत की वजह बनी।