न्यूज डेस्क (समरजीत अधिकारी): राजस्थान में शीतलहर की चपेट में आने के एक दिन बाद कई जगहों पर तापमान सामान्य से नीचे चला गया। राजस्थान में सबसे ठंडी जगह माउंट आबू (Mount Abu) रही, जहां तापमान शून्य से छह डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया।
बुधवार (4 जनवरी 2022) शाम को चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) में न्यूनतम तापमान -0.1 डिग्री सेल्सियस, चुरू में -1.5, फतेहपुर में -1.8 और जोबनेर में -1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस दौरान जयपुर (Jaipur) का तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
33 जिलों में से लगभग 22 जिलों में अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया, जिसकी वज़ह से दिन में भी शीतलहर के कारण लोग कांपते रहे।
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने आज (5 जनवरी 2022) पांच शहरों में कड़ाके की ठंड का ऑरेंज अलर्ट जारी किया। इसमें झुंझुनू, सीकर, चुरू, हनुमानगढ़ और गंगानगर (Hanumangarh and Ganganagar) शामिल हैं।
नागौर, बीकानेर, टोंक, सवाई माधोपुर, करौली, जयपुर, धौलपुर, दौसा, चित्तौड़गढ़, बूंदी, भीलवाड़ा, भरतपुर और अलवर (Bharatpur and Alwar) जिलों के लिये येलो अलर्ट जारी किया गया है। चुरू और फतेहपुर (Churu and Fatehpur) में बुधवार को लगातार दूसरे दिन तापमान माइनस में दर्ज किया गया, वहीं जयपुर के जोबनेर (Jobner) में पारा -4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया।
जयपुर में न्यूनतम तापमान भी पांच डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया। मौसम विभाग के जानकारों के मुताबिक सात जनवरी से लोगों को शीतलहर से कुछ राहत मिलेगी।