नई दिल्ली (मृत्युजंय झा): Budget Session 2023: संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा और 6 अप्रैल तक चलेगा। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी (Union Parliamentary Affairs Minister Prahlad Joshi) ने आज (13 जनवरी 2023) इस बारे में आधिकारिक ऐलान किया। बजट सत्र में 14 फरवरी से 12 मार्च तक अवकाश के साथ 66 दिनों में 27 बैठकें होंगी। इस दौरान केंद्रीय बजट 1 फरवरी को पेश किये जाने की उम्मीद है।
इस मुद्दे पर केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने ट्विट कर लिखा कि- “संसद का बजट सत्र 31 जनवरी 2023 से शुरू होगा और सामान्य अवकाश के साथ 66 दिनों में 27 बैठकों समेत 6 अप्रैल तक ये जारी रहेगा। अमृत काल के बीच राष्ट्रपति के अभिभाषण, केंद्रीय बजट (Union Budget) और अन्य मदों पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के लिये उत्सुक हूं”
उन्होंने आगे कहा कि “बजट सत्र 2023 के दौरान अवकाश 14 फरवरी से 12 मार्च तक होगा, ताकि विभाग संबंधित संसदीय स्थायी समितियां (Parliamentary Standing Committees) अनुदान मांगों की जांच कर सकें और अपने मंत्रालयों/विभागों से संबंधित रिपोर्ट तैयार कर सकें।”