उठी WFI को भंग करने की मांग, जंतर-मंतर पर लगातार डटे हुए है पहलवान

नई दिल्ली (देवव्रत उपाध्याय): भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI- Wrestling Federation of India) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ भारतीय पहलवानों का विरोध आज (20 जनवरी 2023) तीसरे दिन भी जारी रहा। ओलंपिक कांस्य पदक विजेता बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) और दूसरे पहलवान आज सुबह करीब 11.45 बजे जंतर-मंतर पहुंचे। कल रात (19 जनवरी 2023) उन्होंने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात कर की थी, बैठक देर रात करीब 1.30 बजे खत्म हुई। केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Sports Minister Anurag Thakur) के साथ पहलवानों की बैठक बेनतीजा रही क्योंकि उन्होंने सरकार से महासंघ को तुरंत भंग करने की अपनी मांग से पीछे हटने से इनकार कर दिया।

ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पुनिया, रवि दहिया, साक्षी मलिक और विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेता विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) इस बैठक का हिस्सा थे। सरकारी अधिकारियों और प्रदर्शनकारी पहलवानों के बीच पूर्व में हुई बैठक के बेनतीजा रहने के बाद ठाकुर हिमाचल प्रदेश से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे।  

दिल्ली महिला आयोग प्रमुख स्वाति मालीवाल (Delhi Women’s Commission Chief Swati Maliwal) ने आज सवाल उठाया कि महिला पहलवानों की ओर से बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) पर लगाये गये यौन उत्पीड़न के आरोपों के मद्देनजर भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष को इस्तीफा देने के लिये क्यों नहीं कहा जा रहा है?

ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेता विनेश फोगाट समेत कई भारतीय पहलवानों ने डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए पिछले दो दिनों से जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं।

स्वाति मालीवाल ने ट्विट कर पूछा कि- ‘भारतीय पहलवानों की ओर से शुरू किए हुए प्रदर्शन को 72 घंटे हो चुके हैं। डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष का इस्तीफा क्यों नहीं मांगा गया? यौन उत्पीड़न के आरोपों के मामले में एफआईआर दर्ज क्यों नहीं की जा रही है? खेल मंत्री धरना खत्म करने की कोशिश क्यों नहीं कर रहे हैं? कब तक देश का गौरव इस तरह सड़क पर बैठेगा?’

फोगट और पुनिया की अगुवाई में साक्षी मलिक, अंशु मलिक, रवि दहिया और सरिता मोर (Ravi Dahiya and Sarita Mor) समेत प्रदर्शनकारी पहलवानों ने गुरुवार (19 जनवरी 2023) देर रात केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से उनके घर पर मुलाकात की और मामले में जल्द कार्रवाई की मांग की। दोनों पक्ष इस मैराथन बैठक में शामिल थे, जो कि लगभग 2 बजे समाप्त हुई, इस बैठक में दोनों पक्ष के लोग ठोस समाधान खोजने में नाकाम रहे।

रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृज भूषण द्वारा महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोपों पर आज पूर्व डिस्कस थ्रोअर और कांग्रेस नेता कृष्णा पूनिया (Congress leader Krishna Poonia) ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी के नेता बृजभूषण शरण सिंह ने ‘बेटी बचाओ बेटी पढाओ’ के नारे को तार तार किया है।

मुक्केबाज और कांग्रेस नेता विजेंदर सिंह (Vijender Singh) के साथ मीडिया से बात करते हुए कृष्णा पूनिया ने कहा कि पदक जीतकर देश का नाम रोशन करने की उम्मीद के उल्ट बेटियों का ”यौन उत्पीड़न” किया जा रहा है।

कृष्णा पूनिया आगे ने कहा कि, “एक तरफ हमारा देश मेडल चाहता है और दूसरी तरफ बेटियों का यौन उत्पीड़न हो रहा है। क्या भविष्य में माता-पिता अपने बच्चों को खेलों में भेजना चाहेंगे? भाजपा नेताओं ने ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ के नारे को तार तार कर दिया है।” 72 घंटे से विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं और इसके बाद भी भाजपा नेताओं की ओर से इसे हल करने के लिये कोई कदम नहीं उठाया गया है। कुश्ती महासंघ को भंग कर देना चाहिये।”

पूनिया और विजेंदर सिंह ने डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष पर लगे आरोपों को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा और इस मुद्दे पर तुरन्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि, “उन्होंने (पहलवानों) जो आरोप लगाये हैं, वे बहुत मजबूत हैं। इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री की चुप्पी निंदनीय और शर्मनाक है। मामले पर तुरन्त कार्रवाई की जानी चाहिए।”

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More