एजेंसियां/न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): ऑस्ट्रेलिया (Australia) में हिंदू मंदिर पर एक और भयानक हमला हुआ है। मेलबर्न के श्री श्री राधा बल्लभ इस्कॉन अल्बर्ट पार्क मंदिर (Sri Sri Radha Ballabh ISKCON Albert Park Temple) पर आतंकवाद से संबंध रखने वाले अपराधियों ने हमला किया। विवादास्पद खालिस्तानी नारों के साथ भारत विरोधी संदेश मंदिर की दीवारों पर लिखे गये, साथ ही मंदिर की दीवारों को भी इस दौरान नुकसान पहुँचाया गया।
इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ कृष्णा कॉन्शसनेस (ISKCON- International Society of Krishna Consciousness) के अधिकारियों ने इन हमलों को “चिंताजनक” बताया है और अपराधियों की तुरन्त पहचान के लिये कहा। ये तीसरा हमला है जो अब तक रिपोर्ट किया गया है। इस घटना की जानकारी इस्कॉन के अधिकारियों ने बीते सोमवार (23 जनवरी 2023) तड़के मेलबर्न के अल्बर्ट पार्क में दी। इस्कॉन मंदिर के प्रशासकों ने इस वारदात की निंदा की और मंदिर के प्रति खुली बेअदबी को लेकर चिंता जाहिर की।
अधिकारियों ने कहा कि मंदिर परिसर में तोड़फोड़ की गयी और दीवारों पर ‘हिंदुस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लिखे गये। माना जा रहा है कि इन सभी हमलों के पीछे खालिस्तानी समर्थकों (Khalistani Supporters) का हाथ है। ऑस्ट्रेलिया टुडे ने बताया कि “खालिस्तान जिंदाबाद” समेत भड़काऊ नारों को इस्कॉन मंदिर की दीवारों पर स्प्रे-पेंट किया गया था। नारों में कहा गया है कि, “खालिस्तान जिंदाबाद, हिंदुस्तान मुर्दाबाद और संत भिंडरावाले शहीद है”।
ये हमले ऐसे वक्त में सामने आ रहे हैं जब ऑस्ट्रेलिया में हिंदू पूजा स्थलों पर बर्बरता की घटनाओं को लेकर विक्टोरियन बहुसांस्कृतिक आयोग ने एक आपात बैठक बुलाई थी, इस आपातकालीन बैठक में विभिन्न धर्मों के कई नेता शामिल हुए थे।
इस्कॉन कोलकाता के उपाध्यक्ष राधारमण दास (Radharaman Das, Vice President of ISKCON Kolkata) ने भी इस तरह की वारदातों में इजाफे के लिये ऑस्ट्रेलियाई पुलिस (Australian Police) की लेटलतीफी और लचर रवैये को जिम्मेदार ठहराया। दास ने कहा कि, ‘ऑस्ट्रेलिया में हिंदू मंदिरों पर हमलों की बढ़ती घटनायें खासा चिंताजनक हैं। पिछले 15 दिनों में 3 मंदिरों में तोड़फोड़ की गयी। अगर पुलिस तुरंत कदम उठाती तो ऐसा नहीं होता। पुलिस को दोषियों को तुरन्त गिरफ्तार करना चाहिए।”
दास ने आगे कहा कि विक्टोरिया पुलिस ने एक शिकायत दर्ज की और दोषियों की तलाश में उनकी सहायता के लिये सीसीटीवी फुटेज मुहैया कराये जा रहे हैं।
बता दे कि बीती 12 जनवरी को मेलबर्न में एक हिंदू मंदिर की दीवारों और उस पर बनी नक्काशी को तोड़ा गया था, साथ ही दीवार पर भारत विरोधी नारे भी लिखे गये। इसी क्रम में 17 जनवरी को पोंगल उत्सव (Pongal Festival) से पहले कैरम डाउन्स (Carrom Downs) में श्री शिव विष्णु मंदिर पर भारत विरोधी और हिंदू विरोधी भावनाओं के साथ ग्रैफिटी बनायी गयी।
इन वारदातों के बाद मोदी सरकार (Modi Government) ने ऑस्ट्रेलिया से इन मामले की जांच की अपील की थी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची (Ministry of External Affairs Spokesperson Arindam Bagchi) ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई सरकार को इस बारे में आधिकारिक तौर पर जानकारी दे दी गयी है। मेलबर्न में भारतीय उच्चायोग ने भी इस मामले को स्थानीय पुलिस के सामने उठाया।