बिजनेस डेस्क (राजकुमार): Union Budget 2023: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज (1 फरवरी 2023) संसद में केंद्रीय बजट 2023 पेश किया। वित्तमंत्री सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) की ओर से सीमा शुल्क (Custom Duty) में कटौती की घोषणा के बाद मोबाइल फोन, लिथियम बैटरी और इलैक्ट्रिक कार (Lithium Battery And Electric Car) आदि की कीमत सस्ती होने की उम्मीद है।
Union Budget 2023: ये चीज़ें होगी मंहगी
– हीरा
– सोना
– चांदी के बर्तन
– प्लेटिनम (Platinum)
– सिगरेट
Union Budget 2023: ये चीज़ें होगी सस्ती
– मोबाइल फोन (Mobile Phone)
– लिथियम बैटरी
– टीवी
– इलैक्ट्रिक कारें