नई दिल्ली (विश्वरूप प्रियदर्शी): Union Budget 2023: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज (1 फरवरी 2023) संसद में केंद्रीय बजट 2023 पेश किया। बजट 2023-24 में बुनियादी ढांचे और कृषि क्षेत्रों में अहम कैपिटल आउटले (Capital Outlay) शामिल था, लेकिन वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) की ओर से की गयी अहम घोषणा टैक्स स्लैब में बदलाव के बारे में थी।
Union Budget 2023 की पांच अहम बातें
- बजट 2023 में केंद्र द्वारा सात प्राथमिकता वाले क्षेत्रों पर खासा जोर डाला गया है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, “समावेशी विकास, अंतिम मील तक पहुंचना, बुनियादी ढांचा, निवेश, हरित विकास, युवा शक्ति और वित्तीय क्षेत्र को पूर्ण कार्यान्वयन क्षमता के साथ परिचालन करना हमारे लिये अहम है। ये हमारे आर्थिक सशक्तता के सप्तऋर्षि (Saptarishi of Economic Empowerment) है।
- वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2023 को “अमृत काल का पहला बजट” कहा और कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में 10वीं से 5वीं सबसे बड़ी हो गयी है।
- वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में घोषणा की कि पूंजी निवेश परिव्यय (Capital Investment Outlay) को 33% बढ़ाकर 10 लाख करोड़ रुपये किया जायेगा।
- आयकर दाताओं (Income Tax Payers) के लिये बड़ी राहत की घोषणा करते हुए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि एक साल में 7 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं होगा यानि कि सरकार अब करयोग्य आय (Taxable income) की टैक्स स्लैब को 5 लाख रुपये से बढ़ाकर 7 लाख रूपये कर रही है।
- वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने भारतीय रेलवे (Indian Railways) के लिये 2.4 लाख करोड़ रुपये के परिव्यय की घोषणा की। इस तरह ये लगभग एक दशक में सबसे ज्यादा और पिछले साल के बजट का चार गुना है। निर्मला सीतारमण ने कहा, “ये 2013-14 में किये गये आउटले का ये लगभग नौ गुना है।”