बिजनेस डेस्क (राजकुमार): शेयर बाजार (Stock Market) में निवेश करना जोखिम भरा कारोबार हो सकता है, लेकिन अगर आप सही स्टॉक चुनते हैं तो इसके बदले आपको काफी फायदा मिल सकता है। पॉली मेडिक्योर शेयर (Poly Medicure Shares) एक ऐसा स्टॉक है जिसने पिछले कुछ सालों में निवेशकों को ज्यादा रिटर्न दिया है और इसे मल्टीबैगर स्टॉक के नाम से भी जाना जाता है।
बीते मंगलवार (31 जनवरी 2023) को कंपनी का शेयर 2.29 फीसदी की बढ़त के बाद 890 रुपये पर बंद हुआ था, हालांकि आज (2 फरवरी 2023) इसमें 3.45 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। इसके बावजूद इस स्टॉक ने साल 2009 से जबरदस्त रिटर्न दिया है, अपने ऑरिजिनल प्राइज 2.81 रुपये प्रति शेयर से 31573 फीसदी से ज्यादा की वापसी के साथ रिटर्न दिये है। अगर किसी निवेशक ने उस समय इस शेयर में 32,000 रुपये का निवेश किया होता तो इसकी कीमत आज 1 करोड़ रुपये से ज्यादा होती।
शॉर्ट टर्म में पॉली मेडिक्योर के शेयरों ने भी बेहतरीन नतीज़े दिये हैं, एक समय इसकी शेयर कीमत 1,044.40 रुपये तक पहुंच गयी थी। हालांकि हाल के दिनों में बिकवाली (Sold Out) का कुछ दबाव रहा है, लेकिन ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (Brokerage Firm ICICI Securities) का अनुमान है कि कंपनी के पास भविष्य में मजबूत रिटर्न देने की काबिलियत है। कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन काफी मजबूत रहा है, ये शेयर अक्टूबर से दिसंबर तिमाही में रेवन्यू में 23.7 फीसदी की इजाफे के साथ 280 करोड़ रुपये और साथ ही लाभ में 50 प्रतिशत की वृद्धि के साथ ये 50 करोड़ से ज्यादा का हो गया।
अगर आप शेयर बाजार में निवेश करना चाह रहे हैं तो पॉली मेडिक्योर के शेयर के बारे में जरूर सोच सकते है। किसी भी निवेश के फैसलों को लेने से पहले वित्तीय सलाहकार से परामर्श करना और पूरी तरह से रिसर्च करना हमेशा अहम होता है।