न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): Maharashtra Legislative Council Election: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Chief Minister Eknath Shinde and Deputy Chief Minister Devendra Fadnavis) की अगुवाई वाली महाराष्ट्र सरकार के लिये पहले चुनावी परीक्षण में बीते गुरूवार (2 फरवरी 2023) को विपक्ष महाविकास अघाडी (एमवीए) ने विधान परिषद की पांच सीटों में से दो सीटों पर जीत हासिल की। नासिक डिवीजन निर्वाचन क्षेत्र से एमवीए की शुभांगी पाटिल (Shubhangi Patil) के खिलाफ गुरुवार देर शाम निर्दलीय उम्मीदवार सत्यजीत तांबे को विजेता घोषित किया गया।
पूर्व कांग्रेसी सत्यजित तांबे (Satyajit Tambe) ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया था, जिसके लिये उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया गया था। जीत के बाद तांबे ने कहा कि वो जल्द ही अपने अगले राजनीतिक कदम का घोषणा करेंगे। खब़र लिखे जाने तक एमवीए के धीरज लिंगड़े (Dheeraj Lingde) अमरावती डिवीजन सीट पर आगे चल रहे थे।
भाजपा-शिंदे सेना सरकार को पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) के लागू ना करने के खिलाफ अपने रुख के लिये साफतौर पर नुकसान उठाना पड़ा। फडणवीस ने राज्य विधानसभा में कहा था कि सरकार ओपीएस में कभी वापस नहीं जायेगी। हालांकि मतदाताओं के मिजाज को भांपते हुए, शिंदे और फडणवीस दोनों ने बाद में ये कहते हुए अपना रुख बदल लिया कि वो ओपीएस को लेकर नकारात्मक रूख नहीं रखते हैं। हालांकि ये जीत हासिल करने के लिये नाकाफी साबित नहीं हुआ है।
बीजेपी ने कहा कि वो नतीज़ो को लेकर आत्ममंथन करेगी, जबकि उत्साहित कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी को दूसरों के घरों को तोड़ने की कोशिश के असर का एहसास होना चाहिये कि महाराष्ट्र के लोग मौजूदा सरकार के खिलाफ हैं।
नागपुर में भाजपा के केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, प्रदेश पार्टी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले (Chandrashekhar Bawankule) और फडणवीस के गृह जिले एमवीए समर्थित विदर्भ माध्यमिक शिक्षक संघ के उम्मीदवार सुधाकर अदबले (Sudhakar Adble) ने भाजपा समर्थित एमएलसी नागो गानार को हराया। अडबले को 16,700 वोट मिले जबकि गानार को (Nago Ganar) 8,211 वोट मिले।
जिन पांच सीटों पर कांग्रेस के लिंगाडे आगे चल रहे हैं, उनमें अमरावती (Amaravati) डिवीजन ग्रेजुएट्स का निर्वाचन क्षेत्र सबसे बड़ा उलटफेर करने वाला रहा। एनसीपी ने अपने एकमात्र औरंगाबाद (Aurangabad) डिवीजन ग्रेजुएट्स निर्वाचन क्षेत्र में पार्टी उम्मीदवार विक्रम काले (Vikram Kale) के 20,195 वोटों के साथ कड़ी टक्कर में बरकरार रखा।
भाजपा कोंकण डिवीजन शिक्षक टीचर्स क्षेत्र की एक भी सीट जीतने में कामयाब रही, जहां उसके उम्मीदवार ध्यानेश्वर म्हात्रे (Dhyaneshwar Mhatre) ने पीजेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी (पीडब्ल्यूपी) के एमएलसी बलराम पाटिल (Balram Patil) को 20,648 वोटों से हराया और पहले दौर में ही 16,000 वोटों का जरूरी कोटा पूरा कर लिया।