मध्य पूर्व एशिया में तनाव के बीच France पहुँचे बेंजामिन नेतन्याहू, ईरानी परमाणु हथियारों पर हुई चर्चा

एजेंसियां/न्यूज डेस्क (गौरांग यदुवंशी): मध्य पूर्व एशिया में संघर्ष के नये अध्याय भड़कने के बीच इजरायल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बीते गुरुवार (2 फरवरी 2022) को पेरिस में फ्रांस (France) के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन (President Emmanuel Macron) और फ्रांस के यहूदी समुदाय के कई सदस्यों के साथ मुलाकात की। नेताओं के बीच बातचीत के बिंदुओं में मैक्रोन का इज़राइल को आश्वासन शामिल था कि पेरिस आतंकवाद के विरोध में इज़राइल के साथ एकजुटता से खड़ा है। मैक्रॉन ने इजरायल और फिलिस्तीन के बीच शांति का भी आह्वान किया क्योंकि मौजूदा संघर्ष को बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है।

दूसरी ओर नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने पेरिस रवाना होने से पहले कहा कि वार्ता के मुख्य विषय में ईरान के परमाणु हथियार शामिल होंगे। इस्राइल संयुक्त राज्य अमेरिका पर भी जोर दे रहा है कि ईरान (Iran) को परमाणु हथियार हासिल करने से रोकने के लिये कड़ी कार्रवाई की जाये। बता दे कि नेतन्याहू की ये यात्रा ईरानी शहर इस्फ़हान (Iranian City Isfahan) में रक्षा मंत्रालय की इमारत पर ड्रोन हमले के कुछ दिनों बाद हुई है। तेहरान ने इस हमले के लिये इस्राइल को सीधेतौर पर जिम्मेदार ठहराया है।

इजरायल-फिलिस्तीन तनाव (Israel-Palestine Tensions) फिर से चरम पर पहुंच गया क्योंकि इजरायली सेना ने पिछले हफ्ते वेस्ट बैंक (West Bank) पर छापा मारा जिसमें 10 फिलिस्तीनियों की मौत हो गयी। इस वारदात के ठीक एक दिन बाद पूर्वी यरुशलम सिनेगॉग (यहूदियों का पवित्र आराधनालय) के बाहर फिलिस्तीनियों ने गोलीबारी की जिसमें 14 वर्षीय बच्चे समेत सात लोगों की हत्या कर दी गयी।

नेतन्याहू इससे पहले जॉर्डन के दौरे पर भी गये थे जहां उन्होंने जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला (King Abdullah of Jordan) से मुलाकात की थी। बता दे कि नेतन्याहू का ये दौरा अल-अक्सा मस्जिद (Al-Aqsa Mosque) परिसर में बने तनाव के बीच हुआ है। हाल ही में इज़राइल के नये राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री ईतामार बेन-गवीर (Security Minister Itamar Ben-Gvir) ने इससे पहले आज (3 जनवरी 2023) यरुशलम में अल-अक्सा मस्जिद परिसर का दौरा किया था, जिसकी जॉर्डन, संयुक्त अरब अमीरात और मिस्र (United Arab Emirates and Egypt) समेत कई अरब देशों ने निंदा की।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More