Israel ने हमास की अंडरग्राउंड रॉकेट फैक्ट्री पर किया बड़ा हमला

एजेंसियां/न्यूज डेस्क (देवागंना प्रजापति): आज (13 फरवरी 2023) इजरायली सेना ने फिलीस्तीन इलाके की ओर से दागे गये रॉकेट हमले के जवाब में गाजा में हमास के इलाके में रात भर हवाई हमले किये। इज़राइल की सेना ने दावा किया कि उसने हमास के रॉकेट बनाने वाले इलाके में हमला किया, जहां जमीन के नीचे रॉकेट तैयार किये जा रहे थे। किये गये हमलों पर इज़राइल डिफेंस फोर्सेस (IDF- Israel Defence Forces) ने ट्विटर पर ट्विट कर लिखा कि- “गाजा से इज़राइल में बीते शनिवार (11 फरवरी 2023) को हुए रॉकेट हमले के जवाब में आईडीएफ लड़ाकू विमानों ने हमास आतंकवादी संगठन से जुड़े उस इलाके में हमला किया जहां जमीन के नीचे बने परिसर में रॉकेट तैयार किये जा रहे थे।

इस्राइल की ओर से किये गये इस हमले में फिलहाल अभी तक किसी के भी मार जाने या घायल होने की कोई जानकारी सामने नहीं आयी है। फिलिस्तीनी सूत्रों ने रॉयटर्स को बताया कि सोमवार को इजरायली ग्राउंड फोर्सेस ने हमास सीमा चौकियों पर भी गोलीबारी की। गाजा सीमा (Gaza Border) के पास इजरायली कस्बों में सायरन की आवाज सुनी जा सकती है, संभावित तौर पर ये नये रॉकेट लॉन्च की चेतावनी थी।

इस बीच इजरायल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक में सैनिकों ने नेब्लस शहर (Nablus City) में एक घर को घेर लिया, जहां मौके पर दनादन गोलियां चलीं और संभावित तौर पर कई लोग हताहत हुए। फिलिस्तीनी रेड क्रीसेंट ने कहा कि नब्लस में तड़के सुबह इजरायली सेना के छापे में एक शख्स की मौत हो गयी। बता दे कि हमास के कैडरों ने साल 2007 में गाजा पर कब्जा कर लिया था और तब से वहां इजरायल के साथ उन्होनें कई जंग लड़ी हैं। जब छोटे गजानन गुट इजरायल पर हमला करते हैं, तो ये आम तौर पर हमास के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करता है।

इज़राइल ने बीते रविवार (12 फरवरी 2023) को ऐलान किया की कि वो पूर्वी यरुशलम में सिलसिलेवार हमले जिसमें तीन इजरायलियों की मौत हो गयी थी, के बाद वेस्ट बैंक में नौ बस्तियों को वैध करेगा। प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Prime Minister Benjamin Netanyahu) के कार्यालय ने अपने बयान में कहा था कि, “यरूशलेम में जानलेवा आतंकवादी हमलों के जवाब में सुरक्षा कैबिनेट ने सर्वसम्मति से यहूदिया और सामरिया (Judea and Samaria) में नौ समुदायों को अधिकृत करने का फैसला किया।” बता दे कि साल 1967 से इज़राइल की ओर से कब्जाये गये फ़िलिस्तीनी इलाके को वेस्ट बैंक नाम दिया गया है।

नेतन्याहू ने इससे पहले रविवार को कहा था कि वो इस्राइली बस्तियों को मजबूत करना चाहते हैं, जो कि अंतर्राष्ट्रीय कानून के तहत अवैध हैं। वेस्ट बैंक (West Bank) में 475,000 से ज्यादा इजरायली बस्तियों में रहते हैं, जहां 2.8 मिलियन फिलिस्तीनी भी रहते हैं।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More