न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): LPG Cylinder Price Hike: मार्च महीने की शुरूआत के साथ ही आम आदमी की जेब पर फिर से बड़ी चपत लगी है, आज (1 मार्च 2023) घरेलू एलपीजी सिलेंडर (Domestic LPG Cylinder) की कीमतों में 50 रुपये की सीधी बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ही अब दिल्ली (Delhi) में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1103 रूपये होगी। इस बढ़ी कीमत को आगामी होली के त्यौहार से पहले बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है।
दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। जबकि 19 किलोग्राम के कर्मिशियल सिलेंडर की कीमत में 350.50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद इसकी कीमत नये दामों के साथ 2119.50 रुपये हो गयी है।
बढ़े हुए दामों को तुरन्त प्रभाव से आज लागू कर दिया गया है, जिससे आम लोगों के गुजक बसर करने की बढ़ती लागत के बारे में खासा चिंता पैदा हो गयी। एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी से उन घरों के बजट पर बड़ा असर पड़ने की बड़ी संभावना है, जो कि खाना पकाने के लिए एलपीजी पर निर्भर हैं।
चारों महानगरों में घरेलू और व्यावसायिक एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में इजाफा हुआ है। दिल्ली में घरेलू रसोई गैस की कीमत 1053 रुपये से बढ़कर 1103 रुपये हो गयी है, जबकि कर्मिशियल रसोई गैस की कीमत 1769 रुपये से बढ़कर 2119.50 रुपये हो गयी है। इसी तरह मुंबई (Mumbai) में भी घरेलू और कर्मिशियल एलपीजी गैस सिलिंडर (Commercial LPG Gas Cylinder) की कीमतों में इज़ाफा देखा गया है, घरेलू एलपीजी की कीमत 1102.50 रुपये प्रति सिलेंडर और कर्मिशियल एलपीजी की कीमत 2071.50 रुपये प्रति सिलेंडर है।
कोलकाता (Kolkata) और चेन्नई में भी एलपीजी की कीमतों में उछाल देखा गया है। कोलकाता में घरेलू एलपीजी की कीमत अब 1129 रुपये है, जबकि कर्मिशियल एलपीजी की कीमत 2219.50 रुपये है। चेन्नई (Chennai) में घरेलू एलपीजी की कीमत अब 1118.50 रुपये है, जबकि कर्मिशियल एलपीजी की कीमत 2267.50 रुपये है।