नई दिल्ली (समरजीत अधिकारी): मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफा देने के एक दिन बाद दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज (1 मार्च 2023) आप विधायकों आतिशी और सौरभ भारद्वाज के नाम दिल्ली कैबिनेट में नियुक्ति के लिये आगे बढ़ा दिये। दिल्ली एल-जी वीके सक्सेना (LG VK Saxena) को इन नामों की सिफारिश भेजी गयी है।
इस बीच वीके सक्सेना ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) से सिसोदिया और सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) के इस्तीफे की सिफारिश की। दोनों अलग-अलग भ्रष्टाचार के मामलों में जेल में हैं। फिलहाल दोनों के इस्तीफे मंजूर कर लिये गये है। सिसोदिया को दिल्ली की शराब नीति में कथित अनियमितताओं के सिलसिले में बीते रविवार (26 फरवरी 2023) को गिरफ्तार किया गया था।
मामले पर उपराज्यपाल कार्यालय ने कहा कि, “दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने 28 फरवरी को मंत्रियों मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे मंजूर करने के अनुरोध पर राष्ट्रपति से सिफारिश की है कि उनके इस्तीफे मंजूर किये जा सकते हैं।”
फिलहाल मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को सोमवार को पांच दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया गया। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार (28 फरवरी 2023) को सीबीआई (CBI) की ओर से उनकी गिरफ्तारी में ना दखल देते हुए ये कहते हुए इनकार कर दिया कि उन्हें इसके बजाय दिल्ली उच्च न्यायालय (Delhi High Court) का रुख करना चाहिये। CJI डी वाई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) ने कहा कि शीर्ष अदालत के मामले में दखल से एक गलत मिसाल कायम होगी और इसी तरह की राहत पाने वाले अन्य लोगों के लिये एक और रास्ता खुल जायेगा।
सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति (Delhi Excise Policy) को लागू करने में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में आप नेता सत्येंद्र जैन से तिहाड़ जेल में पूछताछ की। जैन फिलहाल प्रवर्तन निदेशालय (ED- Enforcement Directorate) की ओर से दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग मामले मामले में न्यायिक हिरासत में हैं।
सिसोदिया ने अपने इस्तीफे में लिखा है कि आठ साल तक ईमानदारी से काम करने के बावजूद उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे। उन्होंने ये भी कहा कि आरोप अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर हमला करने के लिये एक चाल है, जो देश के लोगों के लिये बड़ी उम्मीद बनकर उभरे हैं।