Greece Train Collision: ग्रीस में हुई ट्रेन दुर्घटना, 85 बुरी तरह जख्मी

एजेंसियां/न्यूज डेस्क (विश्वरूप प्रियदर्शी): मध्य ग्रीस (Central Greece) में मंगलवार (28 फरवरी- 1 मार्च 2023) देर रात दो ट्रेनों के आपस में टकराने से कम से कम 32 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी और 85 अन्य लोग घायल हो गये। ट्रेन की भिडंत के बाद मौके पर आग लग गयी, आग बुझाने के लिये प्रशासन ने 17 फायर बिग्रेड की गाड़ियों को तैनात किया।

थेसालोनिकी (Thessaloniki) इलाके के गवर्नर कॉन्स्टेंटिनोस एगोरास्टोस (Governor Konstantinos Agorastos) ने स्थानीय मीडिया को बताया कि “एथेंस से उत्तरी शहर थेसालोनिकी जा रही यात्री ट्रेन और थेसालोनिकी से लारिसा जा रही मालगाड़ी मध्य ग्रीस के लारिसा शहर (City of Larissa) के बाहर आपस में टकरा गई। टक्कर बहुत तेज थी।”

फिलहाल टक्कर की वजहों अभी भी खुलासा नहीं हो पाया है। एगोरास्टोस ने कहा कि- “दुर्घटना में चार डिब्बे पटरी से उतर गये जबकि पहले दो डिब्बे पूरी तरह से तबाह हो गये थे। ये भयानक रात थी। इस भयावह तस्वीर का जिक्र कर पाना बेहद मुश्किल है।”

लारिसा में चिकित्सा अधिकारियों ने कहा कि- “घायलों में से कम से कम 25 की हालत बेहद गंभीर है। दमकल विभाग के प्रवक्ता वासिलिस वर्तकोगियानिस (Vassilis Vartkogiannis) ने कहा, “दो ट्रेनों की टक्कर की गंभीरता को देखते हुए यात्रियों को निकालने का काम बेहद कठिन हालातों में चल रहा है।”

गवर्नर ने कहा कि 250 यात्रियों को बचाव अधिकारियों की ओर से बसों में थेसालोनिकी के लिये सुरक्षित निकाला गया। सामने आयी तस्वीरों पटरी से उतरी बोगियां, टूटी खिड़कियां और धुएं के घने गुब्बारों के साथ बुरी तरह तबाह सड़क पर फैला मलबा दिखायी दिया। बचावकर्मियों को गाड़ियों में टॉर्च लेकर फंसे यात्रियों की तलाश करते देखा गया। टक्कर के बाद गाड़ी में अफरा-तफरी मच गयी क्योंकि लोग बुरी तरह चिल्ला रहे थे। चश्मदीदों के मुताबिक ये घटना भूकंप जैसी थी।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More