न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): शुरुआती रुझानों के मुताबिक सत्तारूढ़ एनडीपीपी-बीजेपी गठबंधन नागालैंड (Nagaland) में 50 से ज्यादा सीटों पर बढ़त के साथ आगे बढ़ता दिख रहा है। भाजपा की अगुवाई वाला गठबंधन (NDPP-BJP Alliance) 50 सीटों पर आगे है जबकि कांग्रेस (Congress) ने अपना खाता खोल लिया है। एनपीएफ चार सीटों पर आगे है। नगालैंड में मतगणना सुबह आठ बजे डाक मतपत्रों से शुरू हुई।
नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP- Nationalist Democratic Progressive Party) और बीजेपी ने 40:20 सीटों की व्यवस्था के साथ चुनाव लड़ा था। एनपीएफ ने 22 सीटों पर जबकि कांग्रेस ने 23 सीटों पर चुनाव लड़ा था। कांग्रेस ने 2003 में सूबे में शासन किया था। पिछली बार उसने नागालैंड में कोई सीट नहीं जीती थी।
बता दे कि एग्जिट पोल ने नागालैंड में एनडीडीपी-बीजेपी गठबंधन की स्पष्ट जीत की भविष्यवाणी की थी। इंडिया टुडे-माई एक्सिस एग्जिट पोल के मुताबिक, एनडीपीपी 33 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 28-34 सीटों के बीच जीत हासिल करेगी। कांग्रेस को 10 फीसदी वोट और 1-2 सीटों के बीच मिलने का अनुमान है। टाइम्स नाउ ने एनडीपीपी के लिये 27 से 33 सीटों के बीच भविष्यवाणी की। जी न्यूज-मैट्रिज एनडीपीपी-बीजेपी को 35-43 सीटे दे रहा है।