Delhi: शुरू हो चुके है नर्सरी, केजी और क्लास 1 के एडमिशन रजिस्ट्रेशन, इस तरह करें अप्लाई

नई दिल्ली (श्री हर्षिणी सिंधू): दिल्ली सरकार (Delhi Government) के स्कूलों के लिये नर्सरी, केजी और क्लास 1 एडमिशन रजिस्ट्रेशन (Admission Registration) शुरू हो गया है। इसके लिये आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 मार्च 2023 है। पैरेंट्स को पता होना चाहिये कि एडमिशन रजिस्ट्रेशन फॉर्म सिर्फ ऑफलाइन (offline) ही भरा जा सकता है।

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में नर्सरी, केजी और क्लास 1 में 40 सीटें होंगी, जिसके लिये एडमिशन प्रोसेस शुरू कर दिया गया है। इस बीच भले ही पंजीकरण शुरू हो गया है, लेकिन स्कूलों में अभिभावकों की भीड़ नहीं दिख रही है। यही वजह है कि स्कूल के प्रिसिंपल पैरेंट्स को लुभाने के लिये जागरूकता मॉडल तैयार कर रहे हैं।

ये ध्यान रखना अहम है कि एडमिशन में सिर्फ दिल्ली के निवासियों को ही सरकारी स्कूलों में पढ़ाने की पात्रता दी जायेगी। जिन बच्चों का स्कूल घर से कम दूरी पर होगा उन्हें एडमिशन देने में प्राथमिकता दी जायेगी। स्कूल के 1 किमी के दायरे में रहने वाले बच्चों को एडमिशन देने में प्राथमिकता बरती जायेगी।

दिल्ली नर्सरी, केजी और क्लास 1 एडमिशन 2023: फॉर्म भरने के स्टेप्स

स्टेप 1: अपने नजदीकी सरकारी स्कूल में जायें।

स्टेप 2: स्कूल से फॉर्म लें।

स्टेप 3: फॉर्म भरें, फोटो और जरूरी दस्तावेज अटैच करें।

स्टेप 4: फॉर्म को ड्रॉप बॉक्स में जमा करें।

ये ध्यान रखना अहम है कि एडमिशन या मेरिट लिस्ट (Merit List) 18 मार्च 2023 को जारी की जायेगी। अगर माता-पिता फॉर्म के साथ किसी भी समस्या का सामना कर रहे हैं तो वो 20 मार्च और 21 मार्च को वापस स्कूल जा सकते हैं और आवेदन फॉर्म में बदलाव कर सकते हैं। नर्सरी एडमिशन (Nursery Admission) के लिये अधिकतम आयु सीमा 3 साल, केजी के लिये 4 साल और क्लास 1 के लिये आयु सीमा 5 साल थी।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More