न्यूज डेस्क (ओंकारनाथ द्विवेदी): कर्नाटक (Karnataka) के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Chief Minister Basavaraj Bommai) ने बीते शुक्रवार (3 मार्च 2023) को कहा कि राज्य सरकार एक नया बेंगलुरु बनाने के लिये प्रतिबद्ध है। शुक्रवार को देवनहल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) की ओर से हरी झंडी दिखाकर रवाना की गयी।
विजय संकल्प यात्रा में बोलते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने कहा, “देवनहल्ली के विकास को प्राथमिकता दी जा रही है। आसपास के इलाकों में औद्योगिक पार्क, सॉफ्टवेयर पार्क और स्टार्टअप पार्क बन रहे हैं। सरकार देवनहल्ली, डोड्डाबल्लापुर, नेलमंगला, होसकोटे, चिकबल्लापुर और कोलार जिलों में सुधार करना चाहती है।
तीन पूर्वोत्तर राज्यों में हाल ही में संपन्न हुए चुनावों का जिक्र करते हुए, जहां भाजपा अपने सहयोगियों के साथ जीत हासिल की है, के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी (PM Modi) और अमित शाह की अगुवाई में इस प्रक्रिया को दोहराने का समय आ गया है [कर्नाटक, जहां इस साल के आखिर में चुनाव होने हैं]
कांग्रेस (Congress) पर तीखा हमला करते हुए बोम्मई ने कहा कि- “पार्टी ने झूठे वादे करके कर्नाटक के लोगों को धोखा दिया और असली विकास भाजपा के शासन में हुआ। ब्रिटिश जड़ों वाली पार्टी को उखाड़ फेंकना चाहिये।”
कन्याकुमारी से कश्मीर तक कांग्रेस पार्टी की 136 दिवसीय पदयात्रा पर तंज कसते हुए बोम्मई ने कहा कि, “वायनाड (Wayanad) के सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भारत जोड़ो यात्रा की, लेकिन ये वही पार्टी थी जिसने भारत के टुकड़े किये। असली भारत जोड़ो का काम पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह कर रहे हैं। बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार ने किसान सम्मान निधि और आयुष्मान भारत (Kisan Samman Nidhi and Ayushman Bharat) जैसी सभी योजनाओं को लागू किया है। बीएस येदियुरप्पा (BS Yeddyurappa) सरकार ने भाग्य लक्ष्मी और संध्या को लागू किया है। इन सुरक्षा योजनाएं जिन्हें भुलाया नहीं जा सकता”।