नई दिल्ली (श्री हर्षिणी सिंधू): दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने बीते शुक्रवार (24 मार्च 2023) को पतंजलि की वेबसाइट के जरिये मरीजों को इलाज मुहैया कराने के नाम पर ठगी करने वाले एक झोलाछाप डॉक्टर को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान अभियुक्त राहुल कुमार कहा कि वो और उसका साथी सचिन पतंजलि योगपीठ हरिद्वार (Patanjali Yogpeeth Haridwar) की फर्जी वेबसाइट बनाकर ग्राहकों को ठगते थे और उन्हें फर्जी चिकित्सा सेवाएं देते करते थे। सचिन अभी भी फरार है।
मामले पर डीसीपी (द्वारका) हर्षवर्धन ने कहा कि- “जब राहुल कुमार पतंजलि से मिलती जुलती वेबसाइट डिजाइन कर रखी थी, बिहार के राजगीर (Rajgir of Bihar) के रहने वाला सचिन कॉल अटेंड करता था और पीड़ितों को अलग-अलग बैंक खातों में पैसे जमा करने के लिये कहता था। वो डॉक्टरों के फर्जी फोन नंबरों के साथ पतंजलि के नाम से Google पर विज्ञापन भी डालता था।”
पुलिस ने कहा कि राहुल कुमार को एक शख़्स की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया, जो कि इंटरनेट पर अपनी पत्नी का इलाज करा रहा था और करीब एक लाख रुपये खो चुका था।
डीसीपी (द्वारका) हर्षवर्धन ने कहा कि- “जब उसने Google पर मिले एक नंबर पर संपर्क किया तो एक शख्स जिसने खुद को डॉ सचिन अग्रवाल बताया और उसने बैंक खाते में 50,000 रुपये जमा करने के लिये कहा और बाद में पीड़ित का दिये गये नंबर पर उससे संपर्क नहीं हो सका। इसलिए उसने इंटरनेट पर मौजूद एक अन्य नंबर पर कॉल लगाने की कोशिश की।”
पुलिस ने अधिकारी ने बताया कि इस बार आरोपी ने उससे 45,600 रुपये मांगे और उसने वो रकम चुका दी। जब शिकायतकर्ता ने उनसे दोबारा संपर्क किया तो उन्होंने 56,800 रुपये की मांग की, जिस पर पीड़ित ने उन्हें ये रकम देने से मना कर दिया। जिसके बाद पीड़ित को एहसास हुआ कि उसके साथ ठगी की जा रही है और उसने 95,600 रुपये खो दिये।”
पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर कॉल करने वालों का पता लक्ष्मी नगर (Laxmi Nagar) से लगाया।