बिजनेस डेस्क (राजकुमार):विश्व बैंक (World Bank) ने आज (4 मार्च 2023) जारी अपनी रिपोर्ट में कहा कि कम आमदनी और खपत में कमी के कारण भारत के सकल घरेलू उत्पाद (GDP- Gross Domestic Product) की रफ्तार वित्त वर्ष 2024 में 6.3 प्रतिशत रहने की संभावना है। विश्व बैंक की ओर से जारी देश के विकास से जुड़े इस अपडेट में कहा गया है कि देश की खुदरा मुद्रास्फीति (Retail Inflation) वित्त वर्ष 2023-24 में 6.6 प्रतिशत से घटकर 5.2 प्रतिशत हो जायेगी।
विश्व बैंक के अपडेट में आगे कहा गया है कि भारत का चालू खाता घाटा (CAD- Current Account Deficit) FY24 में 5.2 प्रतिशत रहने की उम्मीद है।