एजेंसियां/न्यूज डेस्क (मातंगी निगम): ताइवान (Taiwan) ने आज (6 अप्रैल 2023) दावा किया कि द्वीप के आसपास चीनी पनडुब्बी रोधी हेलीकॉप्टर और तीन युद्धपोतों को देखा गया। खास बात ये है कि ये प्रकरण ऐसे वक्त में सामने आ रहा है, जब राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन (President Tsai Ing-wen) ने लॉस एंजिल्स (Los Angeles) में अमेरिकी सदन के अध्यक्ष केविन मैककार्थी (Kevin McCarthy) से मुलाकात करने जा रही है। इस मुलाकात को लेकर बीजिंग में काफी बेचैनी नज़र आ रही है। ये बैठक काफी अहम थी क्योंकि दशकों बाद अमेरिकी धरती पर ताइवानी नेता से मिलने वाले मैक्कार्थी सबसे वरिष्ठ अमेरिकी बन गये। उन्होंने ये भी कहा कि चीन से बढ़ते खतरों के मद्देनजर ताइवान को हथियारों की डिलीवरी में तेजी लाने की तुरन्त जरूरत है।
ताइवान के राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि “1 PLA लड़ाकू विमान और ताइवान के आसपास 3 प्लैन वैसल जहाजों को आज सुबह 6 बजे ट्रैस किया गया। सशस्त्र बलों ने हालातों की निगरानी की और इन सामरिक कवायदों का जवाब देने के लिये CAP विमान, नौसेना के जहाजों और लैंड बेस्ड मिसाइल प्रणालियों को काम सौंपा है।”
बीजिंग (Beijing) 1940 के चीनी गृह युद्ध के बाद से ताइवान को अपना इलाका मनाता है। इसी बात को लेकर ताइपे (Taipei) औपचारिक स्वतंत्रता पर जोर देकर चीन की एक-राष्ट्र नीति की अवहेलना करने की बात अक्सर कहता आय़ा है। बीजिंग ने यहां तक दावा किया कि जरूरत पड़ने पर वो दोनों इलाकों को मिलाने के लिये बल का इस्तेमाल करेगा।
ताइवान का अपना संविधान है और नेताओं को लोकतांत्रिक तरीके से चुना जाता है और अमेरिका का कहना है कि वो द्वीप राष्ट्र की संप्रभुता का समर्थन करता है।
बीते बुधवार (5 अप्रैल 2023) को ताइवान के रक्षा मंत्री चिउ कुओ-चेंग (Chiu Kuo-Cheng) ने ताइपे में संसद में मीडिया से कहा कि चीनी वाहक पोत शेडोंग को देखा गया और उस वक्त वो ताइवान के पूर्वी तट से 200 समुद्री मील दूर था। चीउ ने आगे कहा कि “विमान को अभी तक अपने डेक से उड़ान भरते हुए नहीं देखा गया। ये ट्रेनिंग है लेकिन वक्त काफी नाज़ुक है, और ये क्या है हम अभी भी इस पर नज़रे बनाये हुए हैं।”
चीन ने अमेरिकी स्पीकर के साथ त्साई की बैठक पर प्रतिक्रिया ज़ाहिर की लेकिन किसी तरह की कोई खास कार्रवाई की धमकी नहीं दी। चीनी रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि- “चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA- People’s Liberation Army) अपने कर्तव्यों और मिशनों का सख्ती से पालन करती है, साथ ही हर समय उच्च स्तर की सतर्कता बनाये रखती है, दृढ़ता से राष्ट्रीय संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करती है, और दृढ़ता से ताइवान जलडमरूमध्य में शांति और स्थिरता बनाये रखती है।”