न्यूज डेस्क (मातंगी निगम): यूक्रेन की पहली उप विदेश मंत्री एमीन दझापरोवा आज (10 अप्रैल 2023) चार दिवसीय यात्रा पर नई दिल्ली (New Delhi) पहुंची, उनका ये दौरा पिछले साल शुरू हुए रूस-यूक्रेन जंग (Russia-Ukraine War) की शुरुआत के बाद से पहला भारत दौरा है। झापरोवा सचिव (पश्चिम) विदेश मंत्रालय के आला अधिकारी संजय वर्मा के साथ बातचीत करेंगी, जिसके दौरान दोनों पक्षों के द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करने, यूक्रेन की मौजूदा हालातों और आपसी हित के वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करने किये जाने की उम्मीद है।
विदेश मंत्रालय के मुताबिक यूक्रेन की उप विदेश मंत्री के मुलाकात विदेश राज्य मंत्री और संस्कृति मीनाक्षी लेखी (Meenakshi Lekhi) से भी मुलाकात करेंगा और यात्रा के दौरान उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार विक्रम मिश्री (Vikram Mishri) से भी मिलेंगी। एमीन दझापरोवा के भारत दौरे को लेकर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा है कि रूस-यूक्रेन संघर्ष सिर्फ बातचीत और कूटनीति के जरिये हल किया जा सकता है। भारत किसी भी शांति प्रयासों में योगदान देने के लिये हमेशा तैयार है।”
पीएम मोदी ने संघर्ष शुरू होने के बाद से कई बार यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) दोनों से बात की है।