नई दिल्ली (शाश्वत अहीर): भाजपा ने 10 मई को होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Elections 2023) के लिये बीते मंगलवार (12 अप्रैल 2023) को अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की, जिसमें 189 नाम शामिल हैं। ये लिस्ट राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में कर्नाटक चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) और कर्नाटक प्रभारी अरुण सिंह (Arun Singh) की ओर से अन्य नेताओं की मौजूदगी में जारी की गयी। खास बात ये है कि मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Chief Minister Basavaraj Bommai) अपने शिगगांव निर्वाचन क्षेत्र (Shiggaon Constituency) से चुनाव लड़ेंगे।
अरुण सिंह ने कहा कि लिस्ट में 52 नए चेहरे शामिल हैं, जबकि ओबीसी वर्ग से 32, अनुसूचित जाति से 30 और अनुसूचित जनजाति से 16 उम्मीदवार हैं। उन्होनें पार्टी की जीत पर भरोसा जताते हुए कहा कि राज्य की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर भरोसा करती है। दूसरी ओर उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस कर्नाटक में जगह खो रही है और आपसी कलह से वो अपंग हो गयी है, जबकि जनता दल-सेक्युलर (Janata Dal-Secular) डूबता जहाज है।
भगवा पार्टी ने कांग्रेस के कद्दावर सिद्धारमैया (Siddaramaiah) को लेने के लिये वरुणा सीट पर वी. सोमन्ना को चुनावी मैदान में उतारा है। सोमन्ना चामराजनगर (Chamarajanagar) निर्वाचन क्षेत्र से भी चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने पहले गोविंदराज नगर (Govindraj Nagar) निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा था। इसी तरह आर. अशोक दो सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। अपनी गृह सीट पद्मनाभनगर से और कनकपुरा (Padmanabhanagar & Kanakapura) से कांग्रेस के डी.के. शिवकुमार विजयेंद्र चुनावी मैदान में ताल ठोकेगें।
पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बी.एस. येदियुरप्पा (B.S. Yeddyurappa) शिकारीपुरा सीट से चुनाव लड़ेंगे, ये वही निर्वाचन क्षेत्र जहां उनके पिता 1983 से सात बार जीते थे। राज्य के मंत्री बी. श्रीरामुलु बेल्लारी ग्रामीण (Bellary Rural) से चुनाव लड़ेंगे। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सी.टी. रवि चिक्कमंगलुरु (Chikkamagaluru) से चुनाव लड़ेंगे।
भाजपा ने उडुपी विधानसभा सीट से यशपाल सुवर्णा को मैदान में उतारा है, जिन्होंने काफी हमलावर तरीके से हिजाब बैन के लिये काफी जोर-शोर से प्रचार किया था। बता दे कि इन नामों को अंतिम रूप देने के लिये वीकेंड में दिल्ली में भाजपा की चुनाव समिति की बैठक हुई थी। कर्नाटक में कुल 224 विधानसभा सीटें हैं। मतगणना 13 मई को होगी।