न्यूज डेस्क (देवागंना प्रजापति): भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 (Karnataka Election 2023) के लिये 23 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इससे पहले बीते मंगलवार (11 अप्रैल 2023) को भाजपा ने अपनी लिस्ट में 189 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिये उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में भाजपा ने हाल ही में कांग्रेस छोड़ने वाले नागराज छब्बी (Nagraj Chabbi) को कलघाटगी विधानसभा (Kalghatgi Assembly) से अपना उम्मीदवार बनाया है। हालांकि बीजेपी ने अपनी दूसरी लिस्ट में भी कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार (Jagdish Shettar) को टिकट नहीं दिया।
टिकट न मिलने पर शेट्टार ने बुधवार (12 अप्रैल 2023) को दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) से भी मुलाकात की और उनसे टिकट देने की गुज़ारिश की। बीजेपी ने कर्नाटक के अलावा पंजाब (Punjab) में जालंधर लोकसभा क्षेत्र (Jalandhar Lok Sabha Constituency) और ओडिशा में झारसुगुड़ा विधानसभा उपचुनाव (Jharsuguda assembly by-election in Odisha) में होने वाले उपचुनाव के लिये भी उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया।
भाजपा ने जालंधर लोकसभा उपचुनाव के लिये सरदार इंदर इकबाल सिंह अटवाल (Sardar Inder Iqbal Singh Atwal) और झारसुगुड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिये टंकाधर त्रिपाठी (Tankadhar Tripathi) को अपना उम्मीदवार घोषित किया।