Heatwave Alert: देश के कई इलाकों में भंयकर लू का प्रकोप, जारी हुई चेतावनी

न्यूज डेस्क (गौरांग यदुवंशी): Severe Heatwave Alert: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने हाल ही में चेतावनी जारी की है कि अगले कुछ दिनों तक पूर्वी भारत में लू के हालात जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग का अनुमान है कि पश्चिम बंगाल में गंगा से लगे इलाकों, बिहार, सिक्किम, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और झारखंड (Odisha and Jharkhand) में भंयकर लू चलेगी। इसके अलावा अगले कुछ दिनों में फिर से गिरने से पहले पूरे पंजाब और हरियाणा (Punjab and Haryana) में तापमान के फिर से चढ़ने की भविष्यवाणी भी जारी की गयी है।

राजस्थान और बिहार (Rajasthan and Bihar) समेत कई राज्यों में गर्मी के हालात चरम पर पहुँच गये है क्योंकि पारे का स्तर लगातार बढ़ रहा है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिये छह जिलों में हीटवेव के लिये ऑरेंज अलर्ट जारी किया। इस बीच बिहार के शेखपुरा में अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश (Eastern Uttar Pradesh) में आने वाले दिनों में लू के हालात और भी तेज होने की उम्मीद है।

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में भीषण गर्मी के हालातों के कारण स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों समेत सभी शैक्षणिक संस्थानों को अगले हफ्ते तक बंद रखने का आदेश दिया गया है। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र नई दिल्ली (New Delhi) के मुताबिक दिल्ली में बीते रविवार (16 अप्रैल 2023) को अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और मंगलवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहा।

आईएमडी ने हाइड्रेटेड रहने के लिये पर्याप्त पानी पीने, ओआरएस या इसी तरह के घरेलू पेय लेने समेत कई तरह की सावधानियां बरतने की सलाह दी। बढ़ते तापमान या गंभीर हीटवेव के हालात में छोटे बच्चों, बुजुर्गों और पुरानी बीमारियों वाले लोगों समेत कमजोर लोगों को बड़ा खतरा होता है। बीते रविवार को नवी मुंबई के खारघर (Kharghar in Navi Mumbai) में महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार समारोह में लू लगने की वज़ह से ग्यारह लोगों की मौत हो गयी और 120 से ज्यादा लोगों ने गर्मी से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं की शिकायत की।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More