न्यूज डेस्क (प्रियवंदा गोप): गैंगस्टर अतीक अहमद (Gangster Atiq Ahmed) के शूटरों को आज (19 अप्रैल 2023) उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj of Uttar Pradesh) की सीजीएम कोर्ट में पेश किया जायेगा, जहां विशेष जांच दल ने कोर्ट में अर्जी दाखिल कर तीनों आरोपियों से पूछताछ के लिये रिमांड मांगी है। पुलिस ने मुख्य दंडाधिकारी के यहां अर्जी दाखिल कर इनकी हिरासत और 14 दिन के रिमांड की मांग की है।
15 अप्रैल की रात हुई घटना के मद्देनजर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद (Ashraf Ahmed) को अदालत ले जाते समय सुरक्षा बढ़ा दी गयी थी, जब अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ को मेडिकल जांच के लिये ले जाते समय पुलिस की मौजूदगी में मार दिया गया। फिलहाल मीडिया को तीनों आरोपियों से दूर रखा जा रहा है।
इससे पहले तीनों हमलावरों को बीते सोमवार (17 अप्रैल 2023) को प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल (Naini Central Jail) से प्रतापगढ़ जिला जेल (Pratapgarh District Jail) में ट्रांसफर कर दिया गया था। मामले से जुड़े आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि, “तीनों शूटरों अरुण मौर्य, सनी सिंह और लवलेश तिवारी (Sunny Singh and Lavlesh Tiwari) पर सलाखों के पीछे हमले का खतरा मंडरा रहा है, जिसकी वज़ह से उन्हें उच्च सुरक्षा वाले सेल में भेज दिया गया। साथ ही तीनों की सीसीटीवी निगरानी में रखा गया है।”
अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की प्रयागराज में मेडिकल जांच के लिये ले जाते समय बीते शनिवार (15 अप्रैल 2023) रात मीडियाकर्मियों के भेष में तीनों अभियुक्तों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। अतीक और अशरफ को प्वाइंट ब्लैंक रेंज से गोली मारी गयी, जिसके बाद दोनों ही मौके पर ढ़ेर हो गये।
तीनों शूटरों अरुण मौर्य (Arun Maurya), सनी सिंह और लवलेश तिवारी को 16 अप्रैल को जिला अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। वहीं दूसरी ओर गैंगस्टर से राजनेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ का अंतिम संस्कार 16 अप्रैल को प्रयागराज के कसारी मसारी इलाके में उनके पारिवारिक कब्रिस्तान में हुआ था।