न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): Karnataka Elections 2023: आज (20 अप्रैल 2023) नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया खत्म होने के साथ ही कांग्रेस और भाजपा (Congress and BJP) ने बाकी बचे निर्वाचन क्षेत्रों के लिये अपने उम्मीदवारों की आखिरी लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस ने आज तड़के अपनी छठी और आखिरी लिस्ट में 5 बची सीटों के लिये उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया।
कर्नाटक में भाजपा से सत्ता हासिल करने की कोशिश कर रही कांग्रेस पार्टी ने सिडलगट्टा से बीवी राजीव गौड़ा (BV Rajeev Gowda) को उम्मीदवार बनाया है। वो मौजूदा विधायक वी मुनियप्पा (V Muniyappa) की जगह लेंगे। मोहम्मद शालम रायचूर से एस आनंद कुमार सी वी रमन नगर से, एच पी श्रीधर गौड़ा (HP Sreedhar Gowda) अरकलगुड से और इनायत अली मैंगलोर सिटी नॉर्थ से चुनाव लड़ेंगे।
ईश्वरप्पा (Eshwarappa) के बेटे को टिकट नहीं मिला क्योंकि सत्तारूढ़ भाजपा ने शिवमोग्गा और मानवी (Shivamogga and Manvi) के बाकी बचे दो निर्वाचन क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों के नाम की चौथी और आखिरी लिस्ट जारी की। चन्नबसप्पा (Channabasappa) ने मौजूदा विधायक और भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री केएस ईश्वरप्पा के नाम का समर्थन शिवमोग्गा सीट से टिकट के लिये किया। निर्वाचन क्षेत्र से पांच बार के विधायक ने हाल ही में चुनावी राजनीति से पार्टी से रिटायर होने की मंशा ज़ाहिर की थी, लेकिन अपने बेटे के ई कांतेश (E Kantesh) के लिये टिकट मांगा था। बीजेपी ने बीवी नायक को एसटी आरक्षित सीट मानवी से चुनावी मैदान उतारा गया है।
उम्मीदवारों की आखिरी लिस्ट के साथ ही भाजपा और कांग्रेस दोनों ने कर्नाटक के सभी 224 विधानसभा क्षेत्रों के लिये अपने-अपेन उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस ने बुधवार (19 अप्रैल 2023) रात मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Chief Minister Basavaraj Bommai) के खिलाफ शिगगांव से अपना उम्मीदवार बदल दिया, जिसके तहत मोहम्मद यूसुफ सावनूर को यासिर अहमद खान फ़टन के सामने चुनावी मैदान में उतारने के एक दिन बाद उनका नाम वापस ले लिया गया।
कर्नाटक विधानसभा चुनावों के लिये नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया आज खत्म हो जाएगा और नामांकन की जांच 21 अप्रैल को होगी। नामांकन वापस लेने का अंतिम दिन 24 अप्रैल है। कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिये वोटिंग 10 मई को होगी। मतगणना 13 मई को करवायी जायेगी।