न्यूज डेस्क (यामिनी गजपति): 10 मई को होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 (Karnataka Assembly Elections 2023) के लिये नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया बीते गुरुवार (20 अप्रैल 2023) को खत्म हो गई, जिसमें 3,600 से ज्यादा उम्मीदवारों ने 5,000 से ज्यादा नामांकन दाखिल किये। नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 13 अप्रैल को शुरू हुई और एक हैरत भरे कदम के साथ खत्म हुई, जिसमें कांग्रेस सांसद डीके सुरेश (Congress MP DK Suresh) ने उस सीट से नामांकन दाखिल किया, जहां उनके भाई डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) चुनाव लड़ रहे हैं।
बता दे कि आज (21 अप्रैल 2023) से नामांकन पत्रों की जांच की प्रक्रिया शुरू की जायेगी। नामाकंन के आखिरी दिन कई बड़े चेहरों ने नामांकन दाखिल किया। बीते गुरुवार को 1,691 उम्मीदवारों ने कुल 1,934 नामांकन दाखिल किये। चुनाव अधिकारियों के मुताबिक, कुल 3,632 उम्मीदवारों ने 5,102 नामांकन दाखिल किये। इनमें से 3,327 पुरुष उम्मीदवारों ने 4,710 जबकि 304 महिला उम्मीदवारों ने 391 नामांकन दाखिल किये। कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय के अनुसार एक “अन्य लिंग” के उम्मीदवार ने भी नामांकन दाखिल किया।
इस नामांकन प्रक्रिया में भाजपा के 707 उम्मीदवार, 651 कांग्रेसी उम्मीदवार और 455 ने जद (एस) के उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया। बाकी के नामांकन में अन्य छोटे दल और निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं। चुनाव अधिकारियों के अनुसार एक उम्मीदवार ज्यादा से ज्यादा चार नामांकन दाखिल कर सकता है।
नामांकन दाखिल करने की समय सीमा से कुछ घंटे पहले बैंगलोर ग्रामीण (Bangalore Rural) पर कांग्रेस सांसद डीके सुरेश ने नामाकंन भरा, ये वही सीट जहां से उनके बड़े भाई और राज्य कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार ने अपना नामांकन दाखिल किया था। कांग्रेस के कई पदाधिकारियों का कहना है कि, शिवकुमार का नामांकन खारिज होने के हालातों में ये कदम एक तरह से बैकअप प्लान है।
जद (एस) के उम्मीदवार एच पी स्वरूप ने हासन से पूर्व प्रधानमंत्री और जद (एस) के संरक्षक एचडी देवेगौड़ा (HD Deve Gowda) के पूरे परिवार के समर्थन से नामांकन दाखिल किया। शिवमोग्गा (Shivamogga) से भाजपा उम्मीदवार चन्नबसप्पा (Channabasappa) जिनके टिकट की घोषणा बुधवार (19 अप्रैल 2023) देर रात की गई, ने भी भाजपा के वरिष्ठ नेता और मौजूदा विधायक केएस ईश्वरप्पा (KS Eshwarappa) की मौजूदगी में अपना पर्चा दाखिल किया। ईश्वरप्पा ने हाल ही में चुनावी राजनीति से रिटायरमेंट का ऐलान किया था।
उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख 24 अप्रैल है। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिये मतदान 10 मई को होगा। मतगणना 13 मई को होगी।