न्यूज डेस्क (देवेंद्र कुमार): Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में अरनपुर (Aranpur in Dantewada) के पास डिस्ट्रिक रिजर्व गार्ड (DRG- District Reserve Guard) के जवानों को ले जा रहे वाहन पर नक्सलियों की ओर से किये गये IED हमले के बाद कुल 11 कर्मियों की मौत हो गई। घटना की पुष्टि करते हुए छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि, “हमारे पास ऐसी सूचना है। ये बेहद दुखद है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनायें। ये लड़ाई अपने आखिरी चरण में है। नक्सलियों को बख्शा नहीं जायेगा।”
इसी मामले पर उन्होनें ट्विट कर लिखा कि- “दंतेवाड़ा के अरनपुर थाना इलाके के अंतर्गत माओवादी कैडर (Maoist cadre) की मौजूदगी की जानकारी मिलने पर नक्सल विरोधी अभियान (Anti Naxal Campaign) के लिये पहुंचे डीआरजी बल पर हुए आईईडी हमले में हमारे 10 डीआरजी जवान समेत एक चालक के शहीद होने की खबर अत्यंत दुखद है। हम सभी राज्य के लोग उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। हम सभी उनके परिवारों के दुख में शामिल हैं। उनकी आत्मा को शांति मिले।”