Russia Ukraine War: पांच बच्चों समेत 26 की मौत, ज़ेलेंस्की ने कहा रूसी मिसाइल हमलों का देगें मुंहतोड़ ज़वाब

एजेंसियां/न्यूज डेस्क (देवेंद्र कुमार): Russia Ukraine War: बीते शुक्रवार (28 अप्रैल 2023) को यूक्रेन में हुए रूसी मिसाइल हमलों में पांच बच्चों समेत कुल 26 लोग मारे गये। यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) ने इस ताजातरीन हमलों की निंदा की और ज़वाबी कार्रवाई करने की बात कहीं। राष्ट्र के नाम संबोधन में राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि- “सिर्फ बुराई ही यूक्रेन के खिलाफ इस तरह का आतंक फैला सकती है।”

शुक्रवार के हुए इन हमलों में यूक्रेन के उमान शहर का एक रिहायशी ब्लॉक रूसी मिसाइलों की जद में आ गया, जहां धमाके के बाद बचावकर्मियों को तबाह हुई आवासीय इमारत से पीड़ितों की लाशें निकालते देखा गया। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक हमले में चार बच्चों समेत 23 लोगों की मौत हुई।

रूसी मिसाइलों ने निप्रो शहर (Dnipro city) को भी निशाना बनाया, जिसमें 31 वर्षीय महिला और उसकी दो वर्षीय बेटी की नींद में ही मौत हो गयी। एएफपी से मिल रही रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित महिला के माता-पिता अस्पताल में भर्ती हैं। इसी साल जनवरी में टावर ब्लॉक पर हुए रूसी मिसाइल हमले में 40 से ज्यादा लोगों के मारे जाने के बाद से निप्रो शहर की कमर लगभग टूट चुकी है।

खेरसॉन (Kherson) में अधिकारियों ने बीते शुक्रवार को कहा कि रूसी सेना ने बिलोज़ेरका गांव (Bilozerka Village) पर गोलाबारी की, जिसमें 57 वर्षीय महिला की मौत हो गयी और तीन अन्य लोग गंभीर तौर पर घायल हो गये। इस बीच यूक्रेन की राजधानी कीव (Kyiv) में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी सामने नहीं आयी है। कीव रूस के बड़े टारगेट्स में से एक है।

रूसी सेना की ओर से किये गये ये ताजा हमले लगभग दो महीनों में बड़े पैमाने पर किये गये पहले हवाई हमले थे।

हमलों की निंदा करते हुए यूक्रेनी राष्ट्रपति के सलाहकार माईखाइलो पोडोलीक (Mykhailo Podolic) ने रूस हमला करने के लिये बहुत सारे हथियार और ज्यादा प्रतिबंधों की मांग की। पोडोलीक ने रूसी हमलों की वज़ह से हुए विनाश की तस्वीरों को ट्वीट करते हुए लिखा कि, पूर्ण और एकमात्र संभव” रूसी शांति … ध्यान से देखें। और फिर से देखें। अगर आप नहीं चाहते कि ये दुनिया भर में फैले तो हमें और दें हथियार। बहुत सारे हथियार और प्रतिबंध को बढ़ाने के साथ सख्त करें। और आखिरी में अंतर्राष्ट्रीय संगठनों से रूसी शैतानों को बाहर निकाल फेकें”

इससे पहले बीते शुक्रवार को यूक्रेन के रक्षा मंत्री ओलेक्सी रेजनिकोव (Oleksiy Reznikov) ने कहा कि रूस की मजबूत स्थिति को पीछे धकेलने की यूक्रेन सरकार की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। रक्षा मंत्री रेज़निकोव ने कहा कि, “जंगी हथियारों का वादा किया गया है, हम तैयार है। वैश्विक अर्थों में हम पूरी तरह तैयार हैं। तैयारियां आखिरी दौर में हैं।”

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More