सीरिया में ISIS प्रमुख ढ़ेर, राष्ट्रपति एर्दोगन ने किया खुलासा

एजेंसियां/न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): तुर्की ने सीरिया में दाएश/इस्लामिक स्टेट आतंकवादी संगठन (ISIS) के नेता अबू हुसैन अल-कुरैशी (Abu Hasan al-Qurayshi) को मार गिराया, राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन (President Recep Tayyip Erdogan) ने बीते रविवार (30 अप्रैल 2023) को इस बात का ऐलान किया। मामले को लेकर तुर्की (Türkiye) के राष्ट्रपति ने कहा कि उनका राष्ट्रीय खुफिया संगठन अबू हुसैन अल-कुराशी पर लंबे समय से निगाहें बनाये हुए था। अबू हुसैन अल-कुरैशी को मार गिराने की बात राष्ट्रपति एर्दोगन ने एक टीवी इंटरव्यूह के दौरान कहीं।

एर्दोगन ने कहा, “ये पहली बार है जब मैं यहां यह कह रहा हूं। इस शख़्स (अबू हुसैन अल-कुराशी) को कल एमआईटी की ओर से चलाये गये ऑपरेशन में ढ़ेर कर दिया गया है।” उन्होंने आगे कहा कि तुर्की बिना किसी भेदभाव के आतंकवादी संगठनों के खिलाफ अपना संघर्ष जारी रखेगा।

बता दे कि साल 2013 में तुर्की दाएश/आईएसआईएस को आतंकवादी संगठन घोषित करने वाले देशों में से एक बन गया था। तब से तुर्की पर कई बार इस चरमपंथी आतंकी गुट (Extremist Terrorist Group) ने हमला किया गया है, जिसमें कम से कम 10 आत्मघाती बम धमाके, सात बम हमलों और चार सशस्त्र हमलों में 300 से ज्यादा लोग मारे गये और सैकड़ों अन्य लोग घायल हुए।

जवाब में तुर्की ने आगे के हमलों को रोकने के लिये देश और विदेशी सरज़मीं पर आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया। तुर्की के राष्ट्रपति ने ये भी कहा कि नस्लवाद, इस्लामोफोबिया (Islamophobia) और भेदभाव पश्चिम मुल्कों में कैंसर की तरह फैल रहा है। उन्होनें कहा कि पश्चिमी देशों ने अभी तक इस खतरे का सामना करने के प्रयासों को अभी अमली जामा नहीं पहनाया है।

अनादोलू एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, विदेशों में मुस्लिमों और मस्जिदों को निशाना बनाने वाली अभद्र भाषा और हमलों में खासा इज़ाफा हुआ हैं।

इसी मुद्दे पर एर्दोगन ने आगे कि कहा, “नस्लवादी गुटों की ओर से मस्जिदों के खिलाफ आगजनी और पवित्र कुरान (The Holy Quran) को फाड़ने जैसी घिनौनी हरकतें काफी बढ़ गयी हैं … हम अपने नागरिकों के जीवन और संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये हर जरूरी कदम उठायेगें।”

गौरतलब है कि हाल के महीनों में उत्तरी यूरोप और नॉर्डिक देशों (Northern Europe and Nordic Countries) में इस्लामोफोबिक लोगों या गुटों की ओर से कुरान को जलाने या ऐसा करने के कवायदों में एकाएक उछाल देखा गया है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More