न्यूज डेस्क (विश्वरूप प्रियदर्शी): Odisha cabinet reshuffle: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Chief Minister Naveen Patnaik) ने आज (22 मई 2023) मामूली फेरबदल करते हुए अपने मंत्रिमंडल में तीन नये मंत्रियों को शामिल किया। वरिष्ठ विधायक बिक्रम केशरी अरुखा, सारदा प्रसाद नायक और सुदाम मरंडी (Sharda Prasad Nayak and Saddam Marandi) ने ओडिशा के नये मंत्रियों के तौर पर शपथ ली। पटनायक कैबिनेट के दो मंत्रियों के इस्तीफा देने और हाल ही में एक मंत्री की हत्या के बाद ये मामूली फेरबदल सामने आया।
बता दे कि ओडिशा के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और झारसुगुड़ा (Jharsuguda) से विधायक नबा किशोर दास (MLA Naba Kishore Das) की इस साल 29 जनवरी को गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। इसके बाद 12 मई को स्कूल और जन शिक्षा मंत्री रंजन दाश (Ranjan Dash) और श्रम और कर्मचारी राज्य बीमा मंत्री श्रीकांत साहू (Shrikant Sahu) ने ओडिशा विधानसभा अध्यक्ष बिक्रम केशरी अरुखा (Bikram Keshari Arukha) के साथ इस्तीफा दे दिया। इस वज़ह से नवीन पटनायक कैबिनेट (Naveen Patnaik Cabinet) से इन तीन मंत्रियों के जाने के बाद से ही मंत्रिमंडल में फेरबदलाव के पुख्ता कयास लगाये जा रहे थे।
खास बात ये है कि ये मामूली फेरबदल एक साल बाद आया है, जब सीएम पटनायक ने जून 2022 में एक बड़े फेरबदल में अपने पूरे मंत्रिमंडल का पुनर्गठन (Cabinet Reshuffle) किया था।