Manipur Crisis Update: कुकी समुदाय के लोगों ने अमित शाह के घर का किया घेराव, जमकर लगाये नारे

नई दिल्ली (अमित त्यागी): Manipur Crisis Update: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने कहा कि मणिपुर के कुकी समुदाय (Kuki Community) के लोगों ने पूर्वोत्तर राज्य में जारी हिंसा के खिलाफ आज (7 जून 2023) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ‘सेव कुकी लाइव्स’ जैसे संदेशों वाली तख्तियां लिये हुए और नारे लगा रहे थे।

सामने आ रहा है कि चार प्रदर्शनकारियों को बैठक के लिये गृह मंत्री के घर में जाने की मंजूरी दी गयी और बाकी प्रदर्शनकारियों को जंतर-मंतर (Jantar Mantar) ले जाया गया।

बता दे कि मणिपुर में एक महीने पहले भड़की जातीय हिंसा (Communal Violence) में कम से कम 98 लोगों की जान चली गयी और 310 से ज्यादा लोग घायल हो गये। राज्य भर में कुल 37,450 लोग फिलहाल 272 राहत शिविरों में शरण लिये हुए हैं।

मेइती समुदाय (Meitei Community) को अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की मांग के विरोध में पहाड़ी जिलों में आदिवासी एकजुटता मार्च (Tribal Solidarity March) निकाले जाने के बाद 3 मई को पहली बार मणिपुर में हिंसक झड़पों का दौर शुरू हुआ था।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More