न्यूज डेस्क (विश्वरूप प्रियदर्शी): इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU- Indira Gandhi National Open University) अगले जुलाई महीने में 2,000 वर्ग मीटर जमीन पर नॉलेज पार्क V में अपने नये क्षेत्रीय केंद्र में शिफ्ट होने के लिये तैयार है। फिलहाल विवि का क्षेत्रीय केंद्र सेक्टर 62 में किराये की एक इमारत से चलाया जा रहा है। मामले पर इग्नू क्षेत्रीय केंद्र नोएडा के प्रमुख डॉ अमित चतुर्वेदी (Dr. Amit Chaturvedi) ने कहा कि- “अभी तक हम किराये के भवन में काम कर रहे थे। नये कैंपस के साथ हम छात्रों को प्रैक्टिकल क्लासेस, स्टूडियो और दूसरी सुविधायें भी प्रदान कर सकते हैं।”
चतुर्वेदी ने कहा कि नया केंद्र वर्तमान में केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD- Central Public Works Department) की ओर से बनाया जा रहा है, इसे पूरा करके इस साल जुलाई तक इसे इग्नू को सौंप दिया जायेगा।
मामले पर सीपीडब्ल्यूडी के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर अनिल मित्तल ने कहा कि, ‘निर्माण कार्य पिछले साल अप्रैल में शुरू हुआ था और अब ये लगभग पूरा हो चुका है। ये तीन मंजिला इमारत है, जिसमें ग्राउंड फ्लोर पर पार्किंग की व्यवस्था है। हम जुलाई में केंद्र इग्नू को सौंप देंगे।
बता दे कि इग्नू के उत्तर प्रदेश में चार क्षेत्रीय केंद्र हैं, जिनमें लखनऊ (प्रमुख क्षेत्रीय केंद्र), बनारस, अलीगढ़ और नोएडा (Aligarh and Noida) शामिल हैं। इसी बात के मद्देनज़र चतुर्वेदी ने कहा कि, “एक बार नॉलेज पार्क V केंद्र खुलने के बाद ये पूर्वी यूपी में सबसे बड़ा इग्नू का क्षेत्रीय केंद्र होगा।”
डॉ अमित चतुर्वेदी ने कहा कि- हर साल 35,000 से ज्यादा छात्र नोएडा क्षेत्रीय केंद्र में एडमिशन लेते हैं। हम अगले सेशन से ज्यादा एडमिशन पाने की उम्मीद करते हैं, हालांकि क्लासेस ज्यादातर ऑनलाइन करवायी जाएंगी, केंद्र प्रैक्टिकल क्लासेस और स्टूडियो रूम के लिये जगह मुहैया करवायेगा।
इस बीच इग्नू जुलाई में सरकारी आयुर्विज्ञान संस्थान (GIMS – Government Institute of Medical Sciences) में अपना नया चिकित्सा अध्ययन केंद्र भी खोलेगा। इस अध्ययन केंद्र में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य देखभाल, अस्पताल प्रबंधन, और जराचिकित्सा (बुढ़ापे में होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं से जुड़े) में पीजी डिप्लोमा और हेल्थ केयर वेस्ट मैनेजमेंट जैसे कोर्सों में एडमिशन देने के साथ अध्ययन से जुड़ी सुविधायें मुहैया करवायी जायेगी, साथ ही पाठ्यक्रमों के लिए प्रमाण पत्र दिया जायेगा।