न्यूज डेस्क (ओंकारनाथ द्विवेदी): तमिलनाडु (Tamilnadu) के गिरफ्तार मंत्री वी. सेंथिलबालाजी (V. Senthilbalaji) की 21 जून को एक निजी अस्पताल में दिल से जुड़ी बीमारी की सर्जरी की जायेगी। इस बारे में आज (20 जून 2023) स्वास्थ्य मंत्री एमए. सुब्रमण्यन (MA Subramanian) ने जानकारी दी। वी. सेंथिलबालाजी को पिछले हफ्ते प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने नौकरी के बदले नकद घोटाले में गिरफ्तार किया गया था, गिरफ्तारी के बाद उन्हें एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद अदालत के आदेश के बाद उन्हें निजी अस्पताल में ले जाया गया।
इसी मुद्दे पर तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री एमए. सुब्रमण्यन ने मीडिया से कहा कि- “चूंकि सेंथिलबालाजी की सर्जरी अनिवार्य रूप से की जानी है, ये कल (20 जून 2023) की जायेगी।”
बता दे कि चेन्नई (Chennai) में बीते मंगलवार (13 जून 2023) को मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering Case) में गिरफ्तारी के बाद तमिलनाडु के मंत्री वी सेंथिलबालाजी को सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया गया था। 14 जून को जहां शुरूआती डायग्नोस और मेडिकल छानबीन में सामने आया कि उनके दिल में ब्लॉकेज की शिकायत है। ठीक इसी दिन सेंथिलबालाजी का कोरोनरी एंजियोग्राम (Coronary Angiogram) हुआ और उन्हें सबसे पहले कावेरी अस्पताल (Kaveri Hospital) में बाईपास सर्जरी की सलाह दी गयी थी, जहां उनका इलाज चल रहा था।