न्यूज डेस्क (मृत्युजंय झा): Prices of Tomatoes: मानसून के देर से आने और भारी बारिश की वज़ह से देश के कई शहरों में टमाटर की कीमतें आसमान छू रही हैं। बेंगलुरु, कानपुर, दिल्ली, चेन्नई और हैदराबाद (Chennai and Hyderabad) जैसे मेट्रो शहरों में टमाटर की कीमतों में तेजी देखी गयी है। बेंगलुरु (Bangalore) में पहले टमाटर की कीमतें 30 रुपये प्रति किलो थीं, बाद में ये बढ़कर 50 रुपये प्रति किलो पर पहुँच गयी, खब़र लिखे जाने तक टमाटरों के दाम 100 रुपये प्रति किलो तक पहुँच चुके है। बढ़ रही कीमतों से आम जनता को मन मारकर इसे खरीदना पड़ रहा है।
बेंगलुरु में पिछले हफ्ते टमाटर की कीमत 40-50 रुपये प्रति किलोग्राम के बीच थी और अब ये अचानक से 100 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी है। दिल्ली में टमाटर 80 रुपये प्रति किलोग्राम की कीमत पर बेचा जा रहा है। पिछले दो-तीन दिनों में रेट अचानक से बढ़ गया है। कीमत में ये अचानक से हुई बढ़ोतरी भारी बारिश की वज़ह से हुई है। बारिश ने कई जगह टमाटर की फसलों को तबाह कर दिया है।
सामने आ रही रिपोर्टों के मुताबिक उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय (Ministry of Consumer Affairs) के आंकड़ों से पता चलता है कि खुदरा बाजारों में ऑल इंडिया मॉडल के तहत टमाटरों की कीमतें 24 जून को 20 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 25 जून को 40 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी। इसके अलावा मंत्रालय के आंकड़ों से पता चलता है कि टमाटर की कीमत 25 जून को 40 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी है। एर्नाकुलम (केरल) में 113 रुपये प्रति किलोग्राम और इटावा (उत्तर प्रदेश) में 99 रुपये प्रतिकिलो टमाटर के दाम दर्ज किये गये।
ठीक इसी तरह उत्तर प्रदेश, चेन्नई और हैदराबाद में भी टमाटर के दाम बढ़ गये हैं।