Manipur Ethnic Violence: बिष्णुपुर में रोका गया राहुल गांधी का काफिला, पुलिस ने जतायी हिंसा की आशंका

न्यूज डेस्क (ओंकारनाथ द्विवेदी): Manipur Ethnic Violence: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के काफिले को आज (29 जून 2023) मणिपुर पुलिस (Manipur Police) ने इंफाल (Imphal) से लगभग 20 किलोमीटर से पहले ही बिष्णुपुर (Bishnupur) में रोक दिया गया। इंफाल पहुंचने के बाद राहुल गांधी इलाके में राहत शिविरों का दौरा करने के लिये चुराचांदपुर (Churachandpur) की ओर अपने काफिले के साथ सफर कर रहे थे। मणिपुर पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि रास्ते में हिंसा की आशंका के चलते उनके काफिले को रोका गया। उन्होंने कहा कि बिष्णुपुर जिले के उटलू गांव (Utlu Village) के पास राजमार्ग पर टायर जलाये गये और काफिले पर पत्थर फेंके गये।

मीडिया से बात करते हुए मणिपुर पुलिस ने बताया कि ”हमें ऐसी वारदातों की दोहराव की आशंका है और इसलिये एहतियात के तौर पर काफिले को बिष्णुपुर में रुकने की गुज़ारिश की गयी।”

दूसरी ओर कांग्रेस पदाधिकारी अपनी पार्टी के नेता के लिये सुरक्षित रास्ता सुनिश्चित करने के लिये पुलिस और सेना अधिकारियों से बात लगातार कर रहे हैं।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More