बिजनेस डेस्क (राजकुमार): वित्त मामलों की संसदीय स्थायी समिति (Parliamentary Standing Committee on Finance) ने साइबर सुरक्षा और साइबर अपराधों के बढ़ते मामलों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करने के लिये अगले हफ्ते पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) जैसे कई बैंकों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ Google, Apple और Paytm समेत वैश्विक और राष्ट्रीय तकनीकी दिग्गजों को भी तलब किया गया है।
भाजपा के जयंत सिन्हा (Jayant Sinha) की अध्यक्षता वाली समिति ने साइबर सुरक्षा और सफेदपोश अपराधों की बढ़ते मामलों के मद्देनज़र 4 जुलाई को मौखिक साक्ष्य लेने के लिये पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी), बैंक ऑफ इंडिया, यस बैंक और इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (सीईआरटी-इन) के प्रतिनिधियों को तलब किया है।
ठीक उसी दिन वित्त मामलों की संसदीय स्थायी समिति ने इसी मुद्दे पर टेक प्रमुख वन97 कम्युनिकेशंस (पेटीएम), फ्लिपकार्ट (Flipkart), गूगल और ऐप्पल के प्रतिनिधियों को अलग से तलब किया है। साइबर क्राइम (Cyber Crime) दिनोंदिन बढ़ता खतरा बन गया है क्योंकि ऑनलाइन ऑपरेटर लोगों से उनके पैसे ठगने के लिये तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं।
इस महीने की शुरुआत में हुई पैनल की बैठक में भी साइबर सुरक्षा और साइबर अपराधों की बढ़ती वारदातों का मुद्दा विचार-विमर्श के केंद्र में था, क्योंकि इस इंडस्ट्री के विशेषज्ञों से धोखाधड़ी वाले लोन आवेदनों समेत गैरकानूनी कवायदों के कई पहलुओं के बारे में सांसदों की ओर से पूछताछ की गयी थी। बैठक में धोखाधड़ी वाले लोन देने वाले ऐप्स के मुद्दे पर भी चर्चा की गयी, जो लोगों को ठगने या बेहद ज्यादा ब्याज दरों का भुगतान करने के लिये मजबूर करने की बढ़ती शिकायतों के साथ सुर्खियों में शुमार रहे हैं।
पिछली बैठक में प्रतिनिधित्व करने वाली कंपनियों में चेज़ इंडिया, रेज़रपे, फोनपे, सीआरईडी और क्यूएनयू लैब्स (CRED and QNU Labs) के साथ-साथ भारत में तकनीकी उद्योग के प्रमुख कारोबारी निकाय और चैंबर ऑफ कॉमर्स (Chamber of Commerce) और नैसकॉम के प्रतिनिधि शामिल थे। इस संसदीय समिति में पी.चिदंबरम (P. Chidambaram), सौगत रॉय, सुशील मोदी, अमर पटनायक समेत कई अन्य सांसद शामिल हैं।