Firing in Tis Hazari Court: वकीलों के दो गुटों में हुई झड़प, तीस हजारी कोर्ट परिसर में चली गोलियां

नई दिल्ली (प्रियंवदा गोप): आज (5 जुलाई 2023) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट (Tis Hazari Court) परिसर में गोलीबारी की वारदात हुई। फायरिंग की ये वारदात आज दोपहर करीब 1:35 बजे हुई। मामले की संजीदगी को भांपते हुए सब्जी मंडी थाना क्षेत्र (Sabzi Mandi Police Station Area) की पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। गोलीबारी की ये वारदात वकीलों के दो गुटों के बीच तीखी बहस की वज़ह से हुई।

बार काउंसिल के पदाधिकारियों समेत वकीलों के दो अलग-अलग गुटों के बीच हुए झगड़े के कारण कथित तौर पर हवा में गोली चलाई गयी। वारदात की इत्तला मिलते ही पुलिस मौका ए वारदात पर पहुंच गयी। फिलहाल इस वारदात में किसी के भी घायल होने की कोई जानकारी नहीं है। मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों ने कहा कि स्थिति की कानूनी तौर पर जांच की जा रही है और अपराध दस्ते को घटनास्थल पर भेजा गया है।

तीस हजारी कोर्ट परिसर में गोलीबारी की घटना की निंदा करते हुए बार काउंसिल ऑफ दिल्ली (Bar Council of Delhi) के अध्यक्ष केके मनन ने ऐलान किया कि ये निर्धारित करने के लिये गहन जांच की जायेगी कि बंदूकें लाइसेंसी थीं या नहीं। साथ ही उन्होनें कहा कि- “भले ही हथियार लाइसेंसी हों, कोई भी वकील या कोई अन्य उन्हें अदालत परिसर के अंदर या आसपास इस तरह इस्तेमाल नहीं कर सकता है।”

फिलहाल मामले में आगे की जांच जारी है। इसी साल अप्रैल महीने में कामेश्वर सिंह नाम के एक शख़्स को दिल्ली के साकेत कोर्ट (Saket Court) परिसर में गोलीबारी करने के बाद दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच (Delhi Police Crime Branch) ने गिरफ्तार किया था।

दिल्ली के साकेत कोर्ट में गोलीबारी की घटना में पीड़ित के वकील ने दावा किया था कि उनके मुवक्किल को आरोपियों से जान से मारने की धमकी मिल रही है, जिन्होंने उच्च न्यायालय की ओर से सुरक्षा आदेश दिये जाने के बावजूद अदालत परिसर में गोलीबारी की थी।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More