न्यूज डेस्क (देवागंना प्रजापति): मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने आज (6 जुलाई 2023) भाजपा सदस्य प्रवेश शुक्ला (BJP Member Parvesh Shukla) की ओर से आदिवासी दशमत रावत (Adivasi Dashmat Rawat) पर पेशाब किया जाने के बाद उनके पैर धोकर साफ किये। सामने आये वीडियो में आदिवासी एक कुर्सी पर बैठा है और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्टूल पर बैठकर उनके पैर धोते दिखे। आदिवासी पीड़ित के दोनों पैर धोने के बाद मुख्यमंत्री ने उन्हें माला पहनायी और सफेद कपड़ा पहनाया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने तस्वीरें खिंचवाते हुए उन्हें खाना खिलाया।
मुख्यमंत्री को दशमत रावत से घटना के लिये माफ़ी मांगनी पड़ी। शिवराज सिंह चौहान के ट्विटर अकाउंट पर मजदूर के पैर धोते हुए तस्वीरें पोस्ट की गयी। बाद में पौधा लगाने के लिए शिवराज सिंह चौहान दशमत रावत को भोपाल (Bhopal) के स्मार्ट सिटी पार्क लेकर आये, इस दौरान मुख्यमंत्री और कार्यकर्ता मिलकर इस काम को अंजाम देते दिखे। भाजपा सदस्य प्रवेश शुक्ला के परिवार ने कार्रवाई पर आपत्ति जताई और कहा कि उनके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों ने चुनाव से पहले पुराने वीडियो को बेवज़ह तूल दी।
ये साफ संदेश देने के लिये कि अपराध करने वाले सत्तारूढ़ दल के सदस्य सजा से नहीं बचेंगे, प्रवेश पर शिवराज सिंह सरकार की ओर से राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत आरोप लगाया गया। मामले को लेकर अभियुक्त प्रवेश के पिता ने कहा कि, “किसी भी तरह से मेरा बेटा ऐसा नहीं कर सकता। ये उसे फंसाने की साजिश है। वीडियो देखने के बाद हम भी काफी बहुत परेशान हुए।”
पेशाब करने की ये वारदात मध्य प्रदेश के सीधी जिले के कुबरी गांव (Kubari village of Sidhi District) की है, जहां नशे में धुत्त भाजपा सदस्य प्रवेश शुक्ला ने आदिवासी दशमत रावत के मुंह पर पेशाब कर दी थी। घटना के बाद प्रदेश के कई भाजपा नेताओं ने इस बात को रखा कि प्रवेश शुक्ला भाजपा का सदस्य कभी रहा ही नहीं।