न्यूज डेस्क (प्रियंवदा गोप): एक डरावने हादसे में तेलंगाना (Telangana) में फलकनुमा एक्सप्रेस (Falaknuma Express) ट्रेन में आग लग गयी, वारदात में ट्रेन तीन डिब्बे जलकर राख हो गये, इनमें S4, S5, S6 बोगियां शामिल थी। फिलहाल घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है क्योंकि आग की लपटें देखते ही सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। ये घटना हैदराबाद से लगभग 45 किलोमीटर दूर यदाद्री भुवनागिरी जिले (Yadadri Bhuvanagiri District) के पगिडीपल्ली और बोम्मईपल्ली (Pagidipalli and Bommaipalli) गांवों के बीच हुई।
रेलवे (Railway) अधिकारियों की तत्काल प्रतिक्रिया से ये सुनिश्चित हुआ कि ट्रेन को तुरंत रोक दिया गया, जिससे मुसाफिरों को सुरक्षित निकाला जा सका। हालांकि आग से चार बोगियों को गंभीर नुकसान हुआ, लेकिन अधिकारियों की ओर से की गयी फौरी कार्रवाई से यात्रियों को कोई नुकसान नहीं हुआ। फिलहाल आग लगने की वज़हों का खुलासा नहीं हो पाया है। मामले में आगे की जांच चल रही है।