अमित शाह और एस. जयशंकर को मिली जान से मारने की धमकी, SJF के गुरपतवंत सिंह पन्नू ने जारी किया वीडियो

एजेंसियां/न्यूज डेस्क (स्तुति महाजन): कनाडा के आतंकवादी सरगना गुरपतवंत सिंह पन्नू (Terrorist leader Gurpatwant Singh Pannu) ने विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर, गृह मंत्री अमित शाह और कनाडा में भारतीय उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा को निशाना बनाने की धमकी जारी की। बता दे कि गुरपतवंत सिंह पन्नू अक्सर पंजाब को भारत से अलग करने की बात करता रहता है। गुरपतवंत सिंह पन्नू की अगुवाई में पंजाब में खालिस्तानी अलगाववादी (Khalistani Separatists) गतिविधियों को अंजाम दिया करते है।

ये धमकी प्रतिबंधित सिख फॉर जस्टिस (SFJ- Sikh For Justice) संगठन के गुरपतवंत सिंह पन्नू वीडियो के जरिये जारी की, जिसमें उसने नई दिल्ली पर खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के लिये उकसाने का आरोप लगाया। हाल ही में हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) कथित तौर पर सिख कट्टरपंथियों के बीच इंटर-गैंग मुठभेड़ में मारा गया था।

पन्नू के पास अमेरिका और कनाडा के जुड़वां पासपोर्ट हैं, और वो गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की ओर से वांछित है। पन्नू प्रतिबंधित सिख फॉर जस्टिस का कानूनी सलाहकार और प्रवक्ता हैं। कथित तौर पर निज्जर की हत्या के बाद पन्नू अंडर ग्राउंड हो गया था।

बता दे कि भारत से अलग एक अलग सिख राज्य की मांग ने पिछले कुछ सालों में रफ्तार पकड़ी है, ये मांग ज्यादातर कनाडा, यूनाइटेड किंगडम, ऑस्ट्रेलिया और संयुक्त राज्य अमेरिका (Australia and United States America) से सामने आयी हैं।

इस बीच एसएफजे ने कनाडा के सिख कट्टरपंथियों से 15 अगस्त को ओटावा, टोरंटो और वैंकूवर (Toronto and Vancouver) में भारतीय राजनयिक परिसरों की घेराबंदी करने का आह्वान किया है। सिख फॉर जस्टिस ने वैंकूवर में तथाकथित सिख जनमत संग्रह (Sikh Referendum) के लिये 10 सितंबर की तारीख का ऐलान भी किया है।

इसके साथ ही पन्नू पर भारत के करीबी सहयोगी अमेरिका का ढीला रवैया दिलचस्प बनै हुआ है क्योंकि दोनों मुल्कों के पास आतंकवाद विरोधी सहयोग तंत्र मौजूद है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More