एजेंसियां/न्यूज डेस्क (प्रियंवदा गोप): Quran Sacrilege Case: स्वीडन में कुरान जलाने से नाराज इराकी प्रदर्शनकारियों की ओर से बगदाद में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन के बाद इराक ने स्वीडिश राजदूत को अपने देश से बाहर निकाल दिया है। बगदाद (Baghdad) में स्वीडिश दूतावास पर प्रदर्शनकारियों ने धावा बोल दिया और दूतावास परिसर में आग भी लगा दी। सोशल मीडिया पर सामने आये वीडियो में स्वीडिश दूतावास के अंदर प्रदर्शनकारियों की एक बड़ी भीड़ और वहां से निकलते काले धुएं और आग को देखा गया।
बता दे कि इराकी सरकार ने बीते गुरुवार (20 जुलाई 2023) को ऐलान किया था कि इराकी प्रधान मंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी (Prime Minister Mohammed Shia Al-Sudani) ने स्वीडन में विरोध प्रदर्शन पर अपने देश में स्वीडन के प्रभारी डी’एफ़ेयर को बुलाया था और स्वीडिश दूरसंचार कंपनी एरिक्सन के इराक में कारोबार करने पर भी रोक लगा दी गयी।
दक्षिणी इराक के नासिरिया में बीते गुरुवार सुबह स्वीडिश दूतावास पर प्रदर्शनकारियों ने इराकी शिया धार्मिक और राजनीतिक नेता मुक्तदा अल-सद्र (Muqtada Al-Sadr) की तस्वीरों वाले झंडे लहराये। अल-सद्र के समर्थकों ने बीते गुरुवार को स्टॉकहोम में इराकी दूतावास के सामने दूसरी बार कुरान जलाने की दूसरी योजना को लेकर स्वीडन दूतावास को जलाने का आह्वान किया।
स्वीडिश विदेश मंत्रालय के प्रेस कार्यालय ने भी मामले पर बयान जारी कर घटना की निंदा की और राजनयिक मिशनों की सुरक्षा के लिये इराकी अधिकारियों की सख्ती पर जरूरत पर जोर दिया, साथ ही कहा कि दूतावास के सभी कर्मचारी सुरक्षित थे।