एंटरटेनमेंट डेस्क: सोबोर्नो (Soborno) ये डॉक्यूमेंट्री (Documentary) उस बच्चे के इर्द-गिर्द बुनी गई है जिसे लोग गणित के भगवान (God of Mathematics) के तौर पर जानते हैं। इसके निर्माता शोभा मीडिया एंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड (Shobha Media and Entertainment Pvt. Ltd.) ने कई शॉर्ट फिल्म्स (Short Films) और पिक्चर फिल्म्स को भी प्रोड्यूस किया है। और अब इस बार वे पेरेंट्स के लिए कुछ नया लेकर आ रहे हैं। क्योंकि वे इस बार अभिभावकों के बीच ये पैगाम जाने की कोशिश में लगे हुए हैं कि, बच्चों के करियर के लिहाज से अभिभावक उनके साथ कैसा बर्ताव करें।
शुभम महादेव (Sbhubham Mahadev) के निर्देशन में बनने वाली इस डॉक्यूमेंट्री की कहानी, स्क्रीनप्ले और डायलॉग का लेखन प्रदीप कुमार ने किया है। सहायक निर्देशक (Assistant Director) की भूमिका में आकाश शोभा अशोक शिंदे है। सोबर्नो का किरदार दर्श खेडेकर निभा रहे हैं। उनकी मां की भूमिका ज्योति पाटिल और पिता का किरदार समीर शेख निभा रहे हैं। सहायक कलाकारों के तौर पर रमेश अमले, सुवर्णा माने, संजीवनी कुलकर्णी, राहुल जाधव, आकाश शोभा अशोक शिंदे भी पर्दे पर दिखाई देंगे। बेशक ये डॉक्यूमेंट्री कारगर ढंग से समुदाय के बीच बेहतरीन संदेश लेकर जाएंगी।