एंटरटेनमेंट डेस्क (प्रियंवदा गोप): लॉकडाउन के बीच Bollywood Diva उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) मुसीबत में फंस गई। उन्होंने फेसबुक को गुहार लगाई और तुरंत फेसबुक की टेक्निकल टीम ने उनकी समस्या सुलझा दी। गौरतलब है कि, एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला की ऑफिशियल फेसबुक आईडी (Facebook ID) हैकर्स ने हैक (hack) करके उस पर आपत्तिजनक तस्वीरें साझा की। जब तक ये बात उर्वशी को पूरी तरह समझ में आती, तब तक हैकर्स कई Semi Phonographic content उनकी आईडी पर साझा कर चुका था। जैसे ही ये बात उर्वशी को समझ में आई, उन्होंने तुरंत फेसबुक से टेक्निकल सपोर्ट मांगा। फेसबुक की टेक्निकल टीम ने तुरंत ही उनकी फेसबुक आईडी रिस्टोर कर दी।
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=3078997782165515&id=153123274752995
समस्या सुलझने के बाद उर्वशी ने फेसबुक को पोस्ट कर लिखा कि, आप लोगों को बहुत-बहुत शुक्रिया। मैं फिर से वापस आ गई। गौरतलब है कि इससे पहले भी कई सेलिब्रिटी से सोशल मीडिया अकाउंट हैक होते रहे हैं।