Bigg Boss 13: रश्मि को रोता देख पिघले सिद्धार्थ, #ChartbusterSid हुआ ट्रेंड

नई दिल्ली: कलर्स का सुपरहिट शो बिग्ग बॉस 13 (Bigg Boss) अक्सर सुर्ख़ियों में बना रहता है। पिछले सीजन के मुकाबले बिग्ग बॉस का ये सीजन दर्कोशकों ज्यादा पसंद आ रहा है। कभी घरवालों के तकरार के किस्से सामने आते है तो कभी कुछ घरवालों के बीच चल रहे लव अफेयर को दर्शक बेहद पसंद कर रहे है।

सबसे ज्यादा इस सीजन में दर्शकों को सिद्धार्ध शुक्ल और रश्मि देसाई के बीच की केमिस्ट्री पसंद आ रही है। बिग्ग बॉस 13 के सीजन के ये हफ्ता कुछ ज्यादा ही भावुक रहा। दरअसल इस हफ्ते शो में सभी कंटेस्टेंट्स के घरवाले उनसे मिलने बिग बॉस के घर आए। इस दौरान कई कंटेस्टेंट्स अपने परिवार के सदस्यों से मिलकर काफी भावुक हो गये।

इस दौरान जब रश्मि देसाई अपने भतीजे-भतीजी से मिलकर भावुक हो गई तब सिद्धार्थ शुक्ला ने उन्हें अपने हाथों से पानी पिलाया और रश्मि को रोता देख उन्हें चुप भी कराया। हालांकि शो के दौरान ये दोनों कंटेस्टेंट आपस में एक दूसरे से कई बार झगड़ते भी नज़र आये।

सिद्धार्थ शुक्ला के इसी अंदाज़ को देखते हुए ट्विटर पर #ChartbusterSid नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है। इस पर यूजर अलग अलग प्रतिक्रिया भी दे रहे है। आइये देखिये कौन क्या लिख रहा है:

https://twitter.com/AjitVeer8/status/1218445865129406464
https://twitter.com/VishalC44162038/status/1218455035144630272
Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More